27.1 C
Delhi
शुक्रवार, 22 सितम्बर,2023

Mark Antony Box Office Collection: साउथ में जवान को धूल चटाने में कामयाब रही विशाल की मार्क एंटनी, जानें कितना हुआ कलेक्शन

- विज्ञापन -

Mark Antony Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर पिछले एक हफ्ते से जवान छाई हुई है. फिल्म को तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया गया है. जहां फिल्म ने अच्छी कमाई तो की लेकिन ब्लॉकबस्टर साबित नहीं हो सकी. जवान साउथ में लगभग 43 करोड़ रुपये का ही बिजनेस कर सकी है.

बावजूद इसके कि फिल्म में विजय सेतुपती और नयनतारा जैसे सुपरस्टार थे और एटली डायरेक्टर. यही नहीं, फिल्म का प्रमोशन साउथ में किया गया और चेन्नई में तो बहुत बड़ा म्यूजिक इवेंट भी रखा गया था. इसी सब को देखते हुए तमिल सिनेमा के सुपरस्टार विशाल ने अपनी फिल्म मार्क एंटनी को जवान के हल्ले के बीच रिलीज करने का फैसला लिया और इसका फायदा भी उन्हें मिला है.

- विज्ञापन -

विशाल की तमिल मार्क एंटनी का बजट लगभग 40 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. लेकिन फिल्म ने पहले दिन लगभग पांच करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. यह शुरुआती अनुमान है. हालांकि माना जा रहा है कि वर्ड ऑफ माउथ फिल्म के पक्ष में काम करेगा. विशाल ने अपनी फिल्म को लेकर ट्वीट किया था, ‘पिछले एक साल की मेहनत, खून, पसीने, दर्द और मौत के करीब ले जाने वाली चोटों के बाद हमें मार्क एंटनी को आपने सामने पेश करते हुए गर्व हो रहा है. उम्मीद करते हैं कि आपको यह पसंद आएगी.’

मार्क एंटनी तमिल की पीरियड साइंस फिक्शन एक्शन कॉमेडी है. जिसे अधिक रविचंद्रन ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में विशाल और एस.जे. सूर्या लीड रोल में हैं जबकि उनके साथ रितु वर्मा, सेल्वाराघवन, सुनील और अभिनय नजर आए हैं. फिल्म का म्यूजिक जी.वी. प्रकाश कुमार ने दिया है. फिल्म 15 सितंबर को सिनेमाघरो में रिलीज हुई है. इस तरह विशाल की फिल्म को लेकर फैन्स काफी उम्मीदे हैं. फिल्म अच्छे रिव्यू भी मिल रहे हैं.

- Advertisement -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार