Mandi News: प्रदेश में पांच जगह चोरियों में नामजद अंतरराज्जीय चोर गिरोह के सदस्य से पूछताछ के लिए धर्मपुर और बैजनाथ पुलिस भी स्थानीय थाने पहुंची और जानकारी जुटाई। करीब दस लाख के गहने और नकदी चोरी के आरोप में जोगिंद्रनगर पुलिस की गिरफ्त में आए गिरोह के सदस्यों ने कुछ मामलों में गुनाह भी कबूला है।
बैजनाथ के एक घर में गहने और नकदी भी इसी चोर गिरोह के सदस्यों पर चुराने का बैजनाथ पुलिस ने आरोप लगाया है। रविवार दोपहर बाद जोगिंद्रनगर पुलिस थाने में पहुंची बैजनाथ पुलिस ने थाने के कार्यकारी प्रभारी गोबिंद पाल से चोर गिरोह से बरामद करीब 64 हजार रुपये की नकदी और पांच लाख से अधिक की कीमत के गहनों की जानकारी जुटाकर कुछ चुराए गए गहनों की शिनाख्त भी की।
इसके अलावा धर्मपुर पुलिस ने भी धर्मपुर में हुई चोरी मामले में आरोपियों से पूछताछ की है। डीएसपी संजीव सूद ने बताया कि पुलिस रिमांड पर चल रहे दोनों आरोपियों की शिनाख्त पर लडभड़ोल क्षेत्र में सोमवार को निशानदेही के बाद कुछ जानकारियां जुटाई गई हैं। उन्होंने बताया कि मंडी और कांगड़ा जिला में चोरी की कई वारदातों में आरोपियों की संलिप्तता की आशंका है। बुधवार को आरोपियों को फिर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सांबशिवन ने बताया कि न्यायालय के आदेशों के बाद धर्मपुर पुलिस भी चोरी के मामले में पूछताछ करेगी। वहीं बैजनाथ पुलिस भी चोर गिरोह से पूछताछ के लिए न्यायालय का दरवाजा खटखटाएगी। मामले की जांच कर रहे एएसआई अनिल कुमार ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने लडभड़ोल क्षेत्र के कथौण गांव में हुई चोरी की निशानदेही के लिए आरोपियों को लेकर वहां पहुंची। वहां चोरी का सीन भी रिक्रेट किया गया। जिस घर के ताले तोड़े थे उनके मालिकों से भी पुलिस ने पूछताछ की।