शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

मंडी न्यूज़: गोहर पुलिस ने चैलचौक में 28 वर्षीय युवक से पकड़ा 4 ग्राम चिट्टा, आरोपी शुभम गिरफ्तार

Share

Mandi News: आज गोहर पुलिस ने मंडी-चैलचौक मार्ग पर जासन नामक स्थान पर एक 28 वर्षीय तस्कर को 4 ग्राम चिट्टे सहित गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक गोहर पुलिस के मुख्य आरक्षी वीरेंद कुमार, हरीश कुमार और यशपाल ने जासन में ट्रैफिक की चेकिंग के लिए नाका लगा रखा था।

उसी दौरान शुभम सुपुत्र देवेन्द्र कुमार, निवासी भगयार, चैलचौक स्कूटी लेकर मंडी की ओर से आया। वह पुलिस को देखते ही घबरा गया। उसने स्कूटी को वापस मोड़ने तथा भागने की कोशिश की। लेकिन पुलिसकर्मियों ने उसको मौके पर पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें:  Himachal News: कांगड़ा ने प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना में बनाई अव्वल स्थिति, 955 रूफटॉप प्लांट लगाए

पुलिस ने शक के आधार पर शुभम की स्कूटी की तलाशी ली तो डिक्की से चार ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। जानकारी के मुताबिक युवक जिस स्कूटी में चिट्टा लाया जा रहा था वह चैलचौक के एक मेडिकल लैब के मालिक की है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट धारा 21 और 25 में मामला दर्ज किया है। 

पुलिस की अपील

गोहर पुलिस ने युवाओं से नशे से दूर रहने की अपील की है। उन्होंने कहा कि नशा युवाओं को बर्बाद कर रहा है। अगर कोई नशा करता दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस तत्काल कार्रवाई करेगी।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश कांग्रेस: दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक, 10 दिनों में की जाएगी अध्यक्ष की नियुक्ति

पुलिस का मानना है कि सामुदायिक सहयोग से नशे की समस्या पर काबू पाया जा सकता है। युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करना जरूरी है। गोहर पुलिस इस दिशा में लगातार काम कर रही है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News