शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

Mandi News: भारी भूस्खलन से एक परिवार के तीन लोगों समेत चार की मौत, 50 से ज्यादा गाड़ियां मलबे में दबी

Share

Himachal News: मंगलवार सुबह मंडी जिले में बादल फटने जैसी भारी बारिश ने तबाही मचाई। भूस्खलन से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में एक पूर्व पार्षद का बेटा, बहू और पोता शामिल हैं। थ्री-व्हीलर बचाने के प्रयास में परिवार मलबे में दब गया। एडीएम मंडी ने तीन मौतों की पुष्टि की। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर मौके पर पहुंचे।

जेल रोड और सैंण में तबाही

मंडी के जेल रोड, जोनल अस्पताल मार्ग और सैंण क्षेत्र में भारी बारिश से मलबा बह गया। घरों और सड़कों पर मलबे का सैलाब उमड़ पड़ा। कई निजी और सरकारी वाहन मलबे में दब गए। सैंण में लोग घर छोड़कर भागे। कीरतपुर-मनाली और पठानकोट-मंडी राजमार्ग बंद हो गए। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने को कहा।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: किरतपुर-नेरचौक फोर लेन परियोजना पर संयुक्त समिति की रिपोर्ट जारी, अवैध खनन नहीं मिलने की पुष्टि

बचाव कार्य तेज

प्रशासन, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें राहत कार्य में जुटी हैं। जेल रोड पर कुछ लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। जेसीबी और बचाव दलों ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। मंडी के उपायुक्त अपूर्व देवगन ने बताया कि प्रभावित परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है। स्थानीय लोगों ने दुकानों में शरण ली।

भयावह मंजर का सामना

स्थानीय निवासियों ने बताया कि मलबा गिरने का मंजर भयावह था। कुछ ही पलों में पूरा इलाका मलबे से पट गया। लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। कई ने दुकानों और घरों में शरण ली। जेल रोड पर मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए बचाव कार्य तेजी से चल रहा है।

यह भी पढ़ें:  Himachal Education: 'माई बुक माई स्टोरी' अभियान लॉन्च, 10,000 स्कूलों तक पहुंचेगी मोबाइल लाइब्रेरी
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News