सुंदरनगर (मंडी)। उपमंडल की कांगू पंचायत के देहवी गांव में चोरों ने एक घर से 10 हजार की नकदी और करीब 60 हजार के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया है। यह वारदात शुक्रवार दैर रात को हुई है।
मामले को लेकर थाना सुंदरनगर में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। थाने में दर्ज कराई प्राथमिकी में प्रकाश चंद पुत्र बोहरू राम निवासी गांव देहवी ने कहा कि शुक्रवार रात को चोरों ने कमरे का कुंडा तोड़ कर अंदर प्रवेश किया और अलमारी में रखे दो पर्सों से 10 हजार की नकदी और पत्नी का सोने का मंगलसूत्र व चांदी के आभूषण चुरा लिए हैं। आभूषणों की कीमत करीब 60 हजार रुपये थी।
सुबह जब वह उठे तो उन्होंने साथ लगते कमरे का कुंडा टूटा पाया और अंदर अलमारी में रखी नकदी और आभूषणों को गायब पाया। डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया पुलिस थाना सुंदरनगर में मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।