शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

मंडी जिला: 4 ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियां हुई प्रकाशित, दावे-आक्षेप के लिए 18 अक्टूबर तक मौका

Share

Himachal News: मंडी जिले की चार ग्राम पंचायतों की मतदाता सूचियां प्रकाशित कर दी गई हैं। यह सूचियां एक अक्टूबर की अर्हता तिथि को आधार मानकर तैयार की गई हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत अपूर्व देवगन ने इसकी जानकारी दी। इन सूचियों पर दावे और आक्षेप आमंत्रित किए गए हैं।

मतदाता सूचियों का प्रारूप झुंगी, बैहली दुमट, बोई और शेगल ग्राम पंचायतों के लिए जारी किया गया है। यह सभी ग्राम पंचायतें विकास खंड निहरी के अंतर्गत आती हैं। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है।

दावे और आक्षेप की प्रक्रिया

दावे और आक्षेप 18 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक स्वीकार किए जाएंगे। कोई भी व्यक्ति नाम जुड़वाने, संशोधन या हटाने के संबंध में आवेदन कर सकता है। आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर ही स्वीकार होंगे। ये प्रपत्र ग्राम पंचायतों और संबंधित अधिकारियों के कार्यालयों में निशुल्क उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें:  Himachal Pradesh: तीसरे बच्चे के जन्म पर भी मिलेगी मैटरनिटी लीव, हाईकोर्ट का बड़ा फैसला

आवेदन संबंधित खंड विकास अधिकारी को स्वयं जाकर दिया जा सकता है। अभिकर्ता के माध्यम से या रजिस्टर्ड डाक द्वारा भी आवेदन भेजे जा सकते हैं। आवेदन 27 अक्टूबर तक अवश्य पहुंच जाने चाहिए। देरी से भेजे गए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

मतदाता सूचियों की निरीक्षण सुविधा

मतदाता सूचियों के संबंधित भाग की प्रतियां उपायुक्त कार्यालय मंडी में उपलब्ध हैं। पंचायत समितियों और जिला परिषद मंडी में भी सूचियां रखी गई हैं। संबंधित ग्राम पंचायतों में भी मतदाता सूचियां निशुल्क निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़ें:  सीएम सुक्खू: भाजपा के पांच पांडव हैं कलयुग के, लड़ रहे झूठ की लड़ाई

नागरिक कार्यालय समय के दौरान इन सूचियों का निरीक्षण कर सकते हैं। कोई भी शुल्क देने की आवश्यकता नहीं है। यह सुविधा सभी मतदाताओं के लिए निशुल्क प्रदान की गई है। इसका उद्देश्य पारदर्शिता सुनिश्चित करना है।

मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार चल रहा है। इस प्रक्रिया से मतदाता सूचियों को अद्यतन और त्रुटिरहित बनाने में मदद मिलेगी। सही और पूर्ण मतदाता सूचियां निर्वाचन प्रक्रिया का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News