शनिवार, जनवरी 17, 2026
10 C
London

Manali News: बेडरूम में छिपा रखा था ‘मौत का सामान’, पति-पत्नी का कारनामा देख पुलिस भी रह गई दंग!

Himachal News: हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में पुलिस ने नशे के सौदागरों पर अब तक की सबसे बड़ी चोट की है। ‘चिट्टा मुक्त अभियान’ के तहत पुलिस ने एक घर में छापा मारकर भारी मात्रा में नशा बरामद किया है। हैरानी की बात यह है कि इस धंधे में पति और पत्नी दोनों शामिल थे। पुलिस ने इनके पास से 303 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) जब्त किया है। यह इस साल की अब तक की सबसे बड़ी रिकवरी मानी जा रही है।

गुप्त सूचना पर पुलिस की रेड

पुलिस को मनाली के चचोगा (झाड़ग) गांव में नशे के कारोबार की गुप्त सूचना मिली थी। खबर पक्की होते ही मुख्य आरक्षी जगदीश कुमार की अगुवाई में एक टीम तैयार की गई। पुलिस टीम ने शनिवार को संगत राम के घर पर अचानक दबिश दी। पुलिस ने घर के कोने-कोने की तलाशी ली।

यह भी पढ़ें:  Himachal News: सीमेंट कंपनियों के सीएसआर फंड का प्रदेश से बाहर इस्तेमाल विधानसभा में मुद्दा

बेडरूम से मिली साल की सबसे बड़ी खेप

तलाशी के दौरान पुलिस को कमरे से 303 ग्राम चिट्टा मिला। इतनी बड़ी मात्रा में नशा देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। पुलिस ने तुरंत संगत राम और उसकी पत्नी डिंपल को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी संगत राम चचोगा गांव का ही रहने वाला है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट (NDPS Act) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

पंजाब का तस्कर भी चढ़ा हत्थे

कुल्लू पुलिस ने एक और बड़ी कामयाबी हासिल की है। भुंतर थाना क्षेत्र में पुलिस ने गश्त के दौरान एक गाड़ी को रोका। तलाशी लेने पर गाड़ी से 61.44 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। यह व्यक्ति पंजाब के जीरकपुर का रहने वाला है। पुलिस ने आरोपी के पास से 7,200 रुपये की नकदी भी बरामद की है।

यह भी पढ़ें:  सीएम सुक्खू: बिहार यात्रा के दौरान भी हिमाचल बाढ़ पर नजर, जारी किए जरूरी निर्देश

नेटवर्क खंगालने में जुटी पुलिस

कुल्लू के पुलिस अधीक्षक (SP) मदन लाल कौशल ने इन दोनों मामलों की पुष्टि की है। वहीं, डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि पुलिस अब इस नेटवर्क की जड़ तक जाने की कोशिश कर रही है। आरोपियों से सख्ती से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह पता लगा रही है कि नशे की यह खेप कहां से लाई गई थी और इसे किसे सप्लाई किया जाना था। फिलहाल आरोपियों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।

Hot this week

लातूर में पलटा पासा: BJP के ‘बोल’ पड़े भारी, कांग्रेस ने 43 सीटों के साथ गाड़ा झंडा

Maharashtra News: महाराष्ट्र के लातूर में कांग्रेस ने अपना...

Related News

Popular Categories