सोमवार, दिसम्बर 22, 2025

Manali News: मालरोड पर सरेआम चल रहा था ‘गंदा खेल’, पुलिस ने ऐसे किया भंडाफोड़; 3 लड़कियां रेस्क्यू

Share

Himachal News: पर्यटन नगरी मनाली के मालरोड पर पुलिस ने देह व्यापार के एक बड़े गिरोह को पकड़ा है। पुलिस ने मौके से पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। इस गिरोह के चंगुल से तीन युवतियों को सुरक्षित बचाया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। पकड़े गए आरोपियों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।

सैलानियों को ऐसे फंसाता था गिरोह

स्थानीय लोग लंबे समय से इस धंधे की शिकायत कर रहे थे। रविवार शाम पुलिस ने जाल बिछाकर इस धंधे का पर्दाफाश किया। आरोपी मालरोड पर पर्यटकों के साथ सरेआम सौदेबाजी कर रहे थे। पुलिस को इनकी हरकतें संदिग्ध लगीं। पूछताछ करने पर पूरे मामले का खुलासा हुआ। गिरफ्तार लोगों में एक महिला दिल्ली और दो पंजाब की रहने वाली हैं।

यह भी पढ़ें:  बाइक आग: हमीरपुर में पेट्रोल पंप के पास चलती मोटरसाइकिल में लगी आग, ड्राइवर की जान बाल-बाल बची

पुलिस ने इन आरोपियों को दबोचा

पुलिस ने कुल्लू निवासी 29 वर्षीय विश्वदेव और जम्मू-कश्मीर के कठुआ निवासी 23 वर्षीय सूरज को पकड़ा है। डीएसपी मनाली केडी शर्मा ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि जबरन देह व्यापार में धकेली गई चार लड़कियों को रेस्क्यू किया गया है। सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने की तैयारी चल रही है। थाना प्रभारी मनीष मामले की जांच कर रहे हैं।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News