Himachal News: पर्यटन नगरी Manali में रौनक पूरी तरह लौट आई है। क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न के लिए भारी संख्या में सैलानी यहां पहुंच रहे हैं। वीकेंड पर पर्यटकों की भीड़ लगातार बढ़ रही है। होटल कारोबारियों को उम्मीद है कि इस बार 100 फीसदी बुकिंग रहेगी। रोहतांग और शिंकुला की ऊंची चोटियों पर हुई बर्फबारी ने Manali का आकर्षण और बढ़ा दिया है। सड़कें बेहतर होने से दिल्ली और चंडीगढ़ से आने वाले पर्यटकों की राह आसान हो गई है।
पर्यटकों की भारी भीड़ और गाड़ियां
10 दिसंबर के बाद से Manali में पर्यटकों की संख्या तेजी से बढ़ी है। पर्यटन कारोबारी गगन अवस्थी के अनुसार, रोहतांग पास और शिंकुला में लोग बर्फ का दीदार करने जा रहे हैं। इन दर्रों पर हर दिन दो से ढाई हजार गाड़ियां पहुंच रही हैं। सड़कें ठीक होने से अब वोल्वो बसों में भी भरकर यात्री आ रहे हैं। शाम के वक्त माल रोड पर पर्यटकों का भारी जमावड़ा देखने को मिल रहा है। दिल्ली-चंडीगढ़ से रोजाना 100 से ज्यादा वोल्वो बसें यहां पहुंच रही हैं।
होटलों में एडवांस बुकिंग की होड़
वीकेंड पर Manali के होटलों में ऑक्यूपेंसी 75 फीसदी तक पहुंच रही है। आम दिनों में भी यह आंकड़ा 50 से 60 फीसदी बना हुआ है। क्रिसमस और न्यू ईयर के लिए पूछताछ काफी बढ़ गई है। कारोबारियों का मानना है कि आने वाले दिनों में शहर पूरी तरह पैक रहेगा। एडवांस बुकिंग की स्थिति को देखते हुए नए साल पर होटलों में 100 फीसदी ऑक्यूपेंसी रहने की संभावना है।
किराये में 40 फीसदी तक की छूट
आपदा के बाद सुस्त पड़े कारोबार को रफ्तार देने के लिए होटल मालिक विशेष ऑफर दे रहे हैं। होटल कारोबारी किट्टू ठाकुर ने बताया कि पर्यटकों को लुभाने के लिए 30 से 40 फीसदी तक की छूट दी जा रही है। 15 दिसंबर से 5 जनवरी तक Manali में पीक सीजन रहेगा। अगर जनवरी में बर्फबारी होती है, तो पर्यटकों की संख्या और बढ़ेगी। इससे स्थानीय व्यापारियों को काफी राहत मिली है।
जश्न के लिए सजे होटल और पहाड़ी व्यंजन
मनाली होटलियर्स एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मुकेश ठाकुर ने बताया कि पर्यटकों के स्वागत के लिए तैयारियां पूरी हैं। होटलों को रंग-रोगन कर सजाया गया है। Manali आने वाले मेहमानों के लिए खास पहाड़ी व्यंजनों का इंतजाम किया गया है। नए साल के जश्न के लिए होटलों में डांस पार्टी और म्यूजिक इवेंट्स भी आयोजित किए जा रहे हैं। कारोबारियों को उम्मीद है कि यह सीजन उनके लिए ‘चांदी’ बरसाने वाला होगा।