चार माह से गायब मैनेजर को सुन्दरनगर के पुंघ से बरामद करने का मामला सामने आया है। हरियाणा व शिमला से सुन्दरनगर पहुची महिला परिजनों ने 34 वर्षीय युवक को एक महिला के चंगुल से रेस्क्यू किया है। पिछले तीन वर्षों से एक निजी रेस्तरा व बार में बतौर प्रबंधक कार्यरत युवक को लॉक डाऊन के दौरान एक परिचित महिला अपने साथ अपने क्वाटर में ले गई और परिजनों से दुर तकरीबन चार माह तक युवक को अपने यहा पर बंधक बनाए रखा। इस दौरान युवक के परिजनों को गम्भीर बीमारी का हवाला देते हुए तकरीबन 2 लाख रुपए ट्रांसफर करवाए गए। यह आरोप लगाते हुए पीड़ित युवक अनूप की माता नर्वदा ने पत्रकारो को बताया कि जब भी उनकी बेटे से बात करवाई जाती थी तो दबी जुबान मे सीमित बात होती थी। वही उन्हें इस बारे में जब सूचना मिली की उनके बेटे को किसी महिला ने गलत इरादे से अपने पास जबरदस्ती रोक रखा है और उसकी सेहत बहुत ही दयनीय बनी हुई है तो वह जैसे तैसे अन्य महिला रिश्तेदारों संग सुन्दरनगर पहुचे और पुलिस को बेटे के लापता होने की सूचना दी लेकिन पुलिस युवक का गम्भीरता से पता लगाने में विफल रही। लेकिन महिला परिजनों ने हिम्मत नही हारी और स्थानीय लोगो की सहायता से बंधक बनाने वाली महिला के ठिकाने पर जा पहुचे लेकिन महिला उन्हें बेवकूफ बना कर इधर उधर भटकाती रही और महिला परिजनों से बदसलूकी पर उतर आई और इस आँख मिचौली में उसने युवक को अपने क्वाटर से पुंघ में शिफ्ट कर छिपा दिया। लेकिन स्थानीय टैक्सी चालकों व अन्य की मदद से युवक को पेट्रोल पंप पुंघ के समीप एक रेस्तरां से बेजान सी हालत में रेस्क्यू किया। युवक के शरीर पर काटे जाने के भी निशान पाए गए। जिसे परिजन हरियाणा ले गए जहाँ उसका उपचार चल रहा है।
युवक के पिछले कुछ महीनों से लापता होने सबंधित शिकायत मिली थी । युवक पुंघ से रेस्क्यू किया गया परिजन उसे अपने साथ ले गए है।
-कमल कांत ,थाना प्रभारी सुन्दरनगर
युवक रेस्तरा में 3 साल से कार्यरत था उस समय उसकी सेहत बहुत अच्छी थी। युवक के परिजनों ने कड़ी मशक्कत उपरांत पुंघ से बरामद किया है उसकी सेहत बहुत ही खराब हो चुकी थी।
-उमेश गौतम, एमडी स्पाइस गार्डन रेस्तरा
10 एमएनडी एसएनआर 01