Noida News: उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक युवती ने विशाल मेगा मार्ट के मैनेजर सहित पांच लोगों को नामित करते हुए मारपीट कर अश्लील हरकत करने और लूट करने सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करवाया है। वहीं नोएडा पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुट गई हैं। घटना लगभग 4 महीने पहले यानी 17 मई 2023 की रात की है। यह थाना फेस-3 क्षेत्र का मामला है।
पीड़िता ने न्यायालय द्वारा लिखवाई एफआईआर के मुताबिक, उनका आरोप है कि वह नोएडा के सेक्टर-64 स्थित एक निजी कंपनी में काम करती है। घटना वाले दिन वह शाम करीब साढ़े 7 बजे अपनी ड्यूटी खत्म कर के नोएडा के सेक्टर-66 के मामूरा गांव स्थित विशाल मेगा मार्ट में कुछ खरीददारी करने गयी थी। पीड़िता ने गार्ड के कहे अनुसार अपना लैपटॉप बैग गेट पर रख दिया।
पीड़िता के अनुसार, विशाल मेगा मार्ट के कर्मचारियों ने कहा कि आप अपना कीमती सामान गार्ड के पास ना छोड़े, आप अपना पर्सनल सामान लैपटॉप आदि अन्दर ला सकते है। क्योंकि यहां के गार्डों का कोई भरोसा नहीं हैं। यहां से सामान चोरी हो सकती है। युवती का आरोप है कि वह अपना बैग लेने के लिए गेट पर गई तभी वहां तैनात गार्ड ने उसे पकड़ लिया और कहा कि आप चोरी करके जा रहे हो।
पीड़िता का आरोप है कि विशाल मेगा मार्ट के मैनेजर और अन्य लोगों ने उसे चैजिंग रूम में ले जाकर उसकी तलाशी ली और उसके नाजुक अंगों के साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता का यह भी आरोप है कि विशाल मार्ट के कर्मचारी और मैनेजर ने उसे डरा धमका कर उसकी जेब में रखे 8500 नगद, सोने की के तोले की चैन आदि छीन लिया और उसके अकाउंट से जबरन चार हजार रूपए ट्रांसफर करवा लिया गया।
वहीं, स्थानीय पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पीड़िता की शिकायत पर चंद्रशेखर, राहुल, सचिन, सनी, तत्कालीन ड्यूटी पर तैनात गार्ड सहित तीन चार कर्मचारियों के खिलाफ धारा-354 (क), 504, 392 के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।