9.4 C
Shimla
Wednesday, March 29, 2023

सोलन में अश्लील वीडियो कॉल कर व्यक्ति से ठगे 4 लाख रुपए, जानें क्या है पूरा मामला

Solan News: पुलिस थाना अर्की में एक व्यक्ति के साथ वीडियो वायरल करने की एवज में लाखों रुपए की ठगी का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसके साथ एक अनजान महिला 15-20 दिनों से व्हाट्सएप पर चैट कर रही थी। एक बार मोबाइल पर महिला की वीडियो कॉल आई और उसने एकदम अपने कपड़े उतार दिए और कॉल काट दी। अगली सुबह उसे राकेश नाम के व्यक्ति का फोन आया और उसने कहा कि वह दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच से बोल रहा है। उसने कहा कि महिला ने सुसाइड कर लिया है और सुसाइड नोट में आपका नाम लिखा हुआ है और उसका पोस्टमार्टम हो रहा है।

अब उक्त महिला के घरवाले 10 लाख रुपए मांग रहे हैं लेकिन वह 8 लाख रुपए में बात करवा देगा। इसके बाद गौरव नाम के व्यक्ति ने फोन करके बताया कि आपकी और महिला की अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आप राजु कुमार नाम के खाते में 11 हजार 500 रुपए तुरंत जमा करवाओ ताकि आपका वीडियो डिलीट किया जा सके। शिकायतकर्ता ने पैसे जमा करवाने शुरू कर दिए और करीब 4 लाख 10 हजार रुपए की धोखाधड़ी का शिकार हो गया।

डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि इस तरह के अनजान नंबरों से आने वाली फोन कॉल को रिसीव न करें तथा इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें। 

Latest news
Related news