24.1 C
Delhi
रविवार, दिसम्बर 3, 2023

मंडी में एंबुलेंस सड़क पर व्यक्ति ने की बाड़बंदी, कुर्सी पर उठा कर घर पहुंचाई प्रसूता

- विज्ञापन -

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में सनयाहरड वार्ड में हाउसिंग बोर्ड के पास निजी जमीन से जोल गांव के लिए एंबुलेंस न जाने देने का मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। आरोप है कि जच्चा-बच्चा को लेकर एंबुलेंस जिस रास्ते उसे घर छोड़ने जा रही थी, उस जमीन को निजी होने का दावा कर एक व्यक्ति ने वहां बाडबंदी की थी।

काफी मिन्नतें करने पर जब व्यक्ति एंबुलेंस के लिए बाड़ हटाने के लिए नहीं माना तो परजिनों को मजबूरन प्रसूता को कुर्सी पर बैठाकर करीब एक किलोमीटर उबड़खाबड़ रास्ते से घर पहुंचाना पड़ा। कुछ लोगों का कहना है कि मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई है। लेकिन सदर थाना और पुलिस चौकी में इस तरह कोई शिकायत न आने की बात कही गई है। पार्षद वीरेंद्र आर्य ने कहा कि कि ऐसा मामला सामने आया है। एसडीएम रीतिका जिंदल ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

मामला सोशल मीडिया में समाने आने के बाद स्थानीय लोग रास्ता रोकने वाले व्यक्ति पर नाराजगी जता रहे हैं। प्रसूता के सास संध्या ने कहा कि प्रसव पीड़ा के चलते महिला को क्षेत्रीय अस्पताल मंडी में भर्ती करवाया था। यहां शनिवार को उसने सीजेरियन से बच्ची को जन्म दिया। सोमवार को जच्चा-बच्चा को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। उन्हें एंबुलेंस से घर लाया जा रहा था। इस बीच रास्ते में बाड़ लगने के कारण यह आगे नहीं जा पाई। महिला के परिजनों ने व्यक्ति से बाड़ हटाने के लिए मिन्नतें कीं। करीब डेढ़ घंटे तक एंबुलेंस में बैठे रहने से महिला की तबीयत बिगड़ गई इसके बावजूद उसका दिल नहीं पसीजा। मजबूरन परिजनों को वहां से एक किलोमीटर पीछे हट कर महिला को कुर्सी पर बैठा कर घर पहुंचाना पड़ा।

एंबुलेंस रोड की एनओसी
महिला की सास के अलावा सगे-संबंधियों विपिन कुमार और किशोर कुमार ने बताया कि सड़क को बोर्ड ने 10-12 वर्ष पहले एंबुलेंस रोड के लिए एनओसी दी है। यह गांव के लिए एक मात्र रास्ता है। यदि कोई ग्रामीण देर रात बीमार हो जाए तो उसे अस्पताल पहुंचाने और गृह निर्माण सामग्री लाने के लिए इसी रास्ते का प्रयोग करना पड़ता है। यह भी आरोप है कि आठ माह पहले ही आरोपी व्यक्ति ने यहां जमीन खरीदी है। वह सड़क को भी अपनी मलकीयत भूमि बता रहा है। पहले भी उसने रास्ता बंद किया था। उस वक्त प्रशासन के हस्तक्षेप करने से इसे बहाल करवा दिया था। अब दोबारा उसने रास्ता बंद कर दिया है।

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े

समाचार पर अपनी राय दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें