शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

हूती संगठन को बड़ा झटका: चीफ ऑफ स्टाफ अल-गमारी की मौत, इजरायल ने कहा- ‘आतंक की चेन खत्म कर रहे’

Share

World News: यमन के ईरान समर्थित हूती संगठन को बड़ा झटका लगा है। संगठन के चीफ ऑफ स्टाफ मोहम्मद अब्दुल करीम अल-गमारी की मौत हो गई है। हूती संगठन ने गुरुवार को आधिकारिक बयान जारी कर इसकी पुष्टि की। संगठन ने कहा कि अल-गमारी अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए शहीद हुए। हूतियों ने सीधे तौर पर इजरायल को जिम्मेदार नहीं ठहराया।

हूती संगठन के बयान में कहा गया कि इजरायल को उसके अपराधों की सजा जरूर मिलेगी। माना जा रहा है कि अगस्त के अंत में सना में हुए हमले में अल-गमारी गंभीर रूप से घायल हुए थे। उस हमले में हूती सरकार के प्रधानमंत्री और कई मंत्री भी मारे गए थे। इजरायली सेना ने पहले भी यमन में हूती ठिकानों पर हवाई हमले किए थे।

इजरायली नेताओं की प्रतिक्रिया

इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अल-गमारी की मौत पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि एक और आतंकी चीफ ऑफ स्टाफ मारा गया जो हमें नुकसान पहुंचाना चाहता था। नेतन्याहू ने स्पष्ट किया कि इजरायल सभी आतंकियों को खत्म कर देगा। इजरायली रक्षा मंत्री इस्राएल काट्ज ने सोशल मीडिया पर लिखा कि गमारी अब अपने साथियों के साथ नरक में है।

यह भी पढ़ें:  टिकटॉक डील: अमेरिका में बैन नहीं होगा TikTok, Oracle बनेगा एल्गोरिथम का सुरक्षा प्रदाता; व्हाइट हाउस ने दी हरी झंडी

काट्ज ने बताया कि इजरायल ने हूतियों के आतंक नेटवर्क को तहस-नहस कर दिया है। उन्होंने कहा कि हाल में इंटेलिजेंस डायरेक्टरेट ने हूती वॉर रूम पर टारगेटेड स्ट्राइक की थी। इस हमले में हूती नेतृत्व का बड़ा हिस्सा खत्म हो गया। इजरायल ने हूतियों की खतरनाक क्षमताओं को मिटाने का काम शुरू किया है।

हूती संगठन की प्रतिक्रिया

हूती संगठन ने अपने बयान में कहा कि अल-गमारी और उसका 13 वर्षीय बेटा इजरायली दुश्मन के खिलाफ लड़ाई में शहीद हुए। संगठन ने इस मौत को गौरव की निशानी बताया। हूतियों ने कहा कि वे इसका बदला जरूर लेंगे। बयान में स्पष्ट लिखा गया कि संघर्ष अभी खत्म नहीं हुआ है।

हूती संगठन ने जियोनिस्ट दुश्मन को उसके अपराधों की सजा मिलने की बात कही। हूतियों ने पहले भी इजरायल की ओर कई बार मिसाइलें दागी थीं। इजरायल की वायु रक्षा प्रणाली ने ज्यादातर मिसाइलों को इंटरसेप्ट कर लिया था। जवाब में इजरायल ने यमन के हूती नियंत्रित इलाकों पर हवाई हमले किए।

यह भी पढ़ें:  खालिस्तान: ब्रिटेन का बड़ा प्रहार, बब्बर खालसा समर्थक की संपत्ति जब्त, भारत को मिली बड़ी जीत

क्षेत्रीय तनाव

यमन में हूती संगठन और इजरायल के बीच तनाव लगातार बढ़ रहा है। हूती संगठन ने लाल सागर में इजरायली जहाजों को निशाना बनाने की धमकी दी है। संगठन ने कहा है कि वह इजरायली हितों को नुकसान पहुंचाने के अपने अभियान को जारी रखेगा। अंतरराष्ट्रीय समुदाय इस बढ़ते तनाव को लेकर चिंतित है।

इजरायल ने स्पष्ट कर दिया है कि वह हूती खतरे का मुकाबला जारी रखेगा। इजरायली रक्षा बलों ने कहा कि जो भी इजरायल को निशाना बनाता है उसे ढूंढ कर खत्म किया जाएगा। इजरायल ने हूती सैन्य ढांचे को नुकसान पहुंचाने के अपने अभियान की सफलता की पुष्टि की। दोनों पक्षों के बीच टकराव जारी रहने की आशंका है।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News