29.1 C
Delhi
गुरूवार, जून 1, 2023
spot_imgspot_img

नौकरानी की ऐसी हरकत: CCTV में हुई कैद, पानी में पेशाब मिलाकर लगा दिया पोछा

Click to Open

Published on:

Noida Maid Viral: ग्रेटर नोएडा की अजनारा होम्स सोसाइटी से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें मेड पोछा लगाने वाले पानी में पेशाब करती है. इसके बाद इसी पानी से पोछा लगा देती है.

Click to Open

Viral Maid of Ajnara Homes Society: जब भी आप घर का काम करने के लिए किसी नौकर या नौकरानी को तलब करते हैं, तब इस बात की हिदायत जरूर दी जाती है कि किसी को घर का काम सौंपने से पहले सतर्क रहना चाहिए. खबरों में अक्सर आप देखते होंगे कि कई नौकर और नौकरानी चोरी जैसे बड़े-बड़े वारदात को अंजाम देते हैं. हाल ही में एक वीडियो ग्रेटर नोएडा के अजनारा सोसाइटी से वायरल हो रहा है. जहां पर एक फ्लैट की सफाई करते हुए मेड ने ऐसी गंदी हरकत की कि शायद ही कोई उसे माफ कर पाए.

क्या है पूरा मामला?

ग्रेटर नोएडा के अजनारा होम्स सोसाइटी के एक फ्लैट में काम करने वाली मेड पोछा लगा रही थी लेकिन जिस पानी से उसने पोछा लगाया, उसे सुनकर आपकी रूह कांप जाएगी. पोछा लगाने वाले पानी में मेड ने पेशाब कर दिया और उसी पानी से घर का पोछा लगा दिया. जब इस बात की खबर मकान मालिक को मिली, तब मकान मालिक ने नौकरानी की शिकायत पुलिस से की. पुलिस ने मामले की छानबीन करके नौकरानी से इस शिकायत पर जवाब मांगा. फिलहाल नौकरानी ने अपनी गलती को कबूल कर ली है. 

maid

वीडियो हुआ वायरल

नौकरानी की यह गंदी हरकत मकान में लगे सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में कैद हो गई. इससे पूरा मामला दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. वीडियो देखकर आप विचलित हो सकते हैं, इसी वजह से यहां वीडियो नहीं दिखाई गई है. हालांकि, जांच के बाद पुलिस ने आरोपी नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है. हाल ही में एक नौकरानी द्वारा चोरी से जुड़ा एक मामला देखा गया था जिसमें नौकरानी ने मकान मालिक के घर से 50 लाख रुपये के गहनों की चोरी की थी. मामले का खुलासा तब हुआ जब नौकरानी मालकिन के गहने पहनकर एक पार्टी में गई थी.

Click to Open

Your Comment on This News:

Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Please Shere and Keep Visiting us.
Click to Open