बुधवार, दिसम्बर 24, 2025

Maharashtra News: 26/11 का वो ‘हीरो’ जो कसाब से भी नहीं डरा, अब संभालेगा पूरे राज्य की पुलिस की कमान?

Share

Maharashtra News: देश की सुरक्षा एजेंसी एनआईए (NIA) के प्रमुख सदानंद वसंत दाते घर वापस लौट रहे हैं। केंद्र सरकार ने वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी दाते को उनके मूल कैडर यानी महाराष्ट्र वापस भेजने का फैसला लिया है। यह खबर Maharashtra News में इसलिए बड़ी है क्योंकि वे राज्य के अगले पुलिस महानिदेशक (DGP) बन सकते हैं। मौजूदा डीजीपी रश्मि शुक्ला अगले महीने रिटायर हो रही हैं। दाते के लौटने से पुलिस महकमे में बड़े बदलाव की उम्मीद है।

केंद्र सरकार ने तत्काल प्रभाव से भेजा वापस

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली कैबिनेट समिति ने इस प्रस्ताव को मंजूरी दी है। गृह मंत्रालय ने दाते की केंद्रीय प्रतिनियुक्ति को समय से पहले खत्म करने का अनुरोध किया था। आदेश के मुताबिक, उन्हें तत्काल प्रभाव से महाराष्ट्र कैडर में भेजा गया है। सदानंद दाते 1990 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। रश्मि शुक्ला के बाद वे ही राज्य में सबसे सीनियर अधिकारी होंगे। इसी साल मार्च में उन्हें एनआईए का चीफ बनाया गया था।

यह भी पढ़ें:  पुलिस दबिश में संदिग्ध मौत: बसपा नेता की छत से गिरने से मौत, परिवार ने दरोगा पर लगाया धक्का देने का आरोप

26/11 हमले में आतंकियों के छुड़ा दिए थे पसीने

सदानंद दाते का नाम Maharashtra News और इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। वे 26/11 मुंबई आतंकी हमले के असली हीरो माने जाते हैं। 26 नवंबर 2008 की रात वे कामा अस्पताल में आतंकियों से भिड़ गए थे। उन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना अजमल कसाब और उसके साथी को रोका था। इस मुठभेड़ में वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उनकी अदम्य साहस और वीरता के लिए उन्हें राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया गया था।

यह भी पढ़ें:  Cloudburst: उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से भारी तबाही, सेना के 7 से 10 जवान भी हुए लापता
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News