रविवार, जनवरी 18, 2026
7 C
London

Maharajganj News: मां को खोजने गई बेटी को खींच ले गया ‘काल’, गन्ने के खेत में खौफनाक मंजर देख कांप उठी रूह

Maharajganj News: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में शनिवार की शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। निचलौल थाना क्षेत्र में एक युवती पर तेंदुए ने जानलेवा हमला कर दिया। वह खेत की तरफ गई थी, तभी गन्ने के खेत में छिपे तेंदुए ने उसे दबोच लिया और घसीट ले गया। खून से लथपथ युवती को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस खौफनाक घटना के बाद से पूरे इलाके में मातम और दहशत का माहौल है।

मां की तलाश और मौत से सामना

मृतका की पहचान 20 वर्षीय शैरुन निशा के रूप में हुई है। वह बढ़या मुस्तकील गांव के टोला गेठीहवा की रहने वाली थी। शैरुन के पिता आबिद अली ने रोते हुए घटना की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी नूरजहां जानवरों का चारा लाने सिवान की तरफ गई थीं। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटीं, तो शैरुन निशा उन्हें खोजने निकली। वह गांव से करीब एक किलोमीटर दूर पहुंची ही थी कि गन्ने के खेत में घात लगाए बैठे तेंदुए ने उस पर झपट्टा मार दिया।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश एसडीआरएफ: राष्ट्रीय सीबीआरएन प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल कर प्रदेश का नाम रोशन किया

इकलौती बेटी को खोने का गम

तेंदुआ शैरुन को गन्ने के खेत में करीब पांच मीटर अंदर तक खींच ले गया। बेटी की चीख सुनकर आसपास मौजूद ग्रामीण शोर मचाते हुए दौड़े। भीड़ को अपनी ओर आता देख तेंदुआ उसे छोड़कर भाग निकला। शैरुन निशा अपने चार भाइयों की इकलौती लाडली बहन थी। चारों भाइयों की शादी हो चुकी है। इस हादसे ने परिवार को तोड़कर रख दिया है। मां नूरजहां बेटी को याद करके बार-बार बेहोश हो रही हैं। गांव में हर किसी की आंखें इस मंजर को देखकर नम हैं।

यह भी पढ़ें:  उत्तर प्रदेश: जींस-टॉप पहनकर मांग रही थीं भीख, 9 'हाई-प्रोफाइल' लड़कियों का सच आया सामने

कोहरे के कारण भटक रहे जंगली जानवर

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। निचलौल वन क्षेत्राधिकारी सुनील राव ने बताया कि ठंड और कोहरे के कारण जंगली जानवर रास्ता भटक रहे हैं। वे जंगल से निकलकर आबादी वाले इलाकों की तरफ आ रहे हैं। वन विभाग ने तेंदुए की तलाश तेज कर दी है। पुलिस प्रभारी अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। ग्रामीणों में इतना डर है कि उन्होंने अकेले खेतों की तरफ जाना बंद कर दिया है।

Hot this week

ग्रीनलैंड पर डोनाल्ड ट्रंप की जिद बरकरार! बोले- हमें इसकी जरूरत है, चीन-रूस का दिखाया डर

World News: ग्रीनलैंड को लेकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तनाव...

के एक बयान से हिल गया NATO, अब फ्रांस ने अमेरिका को दी बड़ी चेतावनी

World News: अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति Donald Trump के...

Related News

Popular Categories