Panna News: शिक्षा के मंदिर में गुरुजी की लापरवाही का एक शर्मनाक वीडियो सामने आया है। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले में सरकारी स्कूल की बदहाली ने सबको चौंका दिया है। यहां एक शिक्षक बच्चों को पढ़ाने के बजाय क्लासरूम में ही मनोरंजन करता पाया गया। यह मामला शासकीय माध्यमिक शाला वरचुआ का है। स्कूल में तीन शिक्षकों की तैनाती है, फिर भी बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह भगवान भरोसे है। सोशल मीडिया पर शिक्षक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
कुर्सी पर पैर और हाथ में मोबाइल
वायरल वीडियो ने स्कूल की व्यवस्था की पोल खोल दी है। वीडियो में शिक्षक अरुण तोमर कक्षा के अंदर कुर्सी पर पैर रखकर बैठे दिखाई दे रहे हैं। वे बच्चों को पढ़ाने की जगह अपने मोबाइल पर फिल्म देखने में व्यस्त हैं। जिस वक्त उन्हें छात्रों को शिक्षा देनी चाहिए थी, उस वक्त वे बड़े आराम से मनोरंजन कर रहे थे। सामने बैठे मासूम बच्चे अपने मास्टर साहब के फ्री होने का इंतजार करते रहे। इस गैर-जिम्मेदाराना हरकत ने मध्य प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
बाकी दो शिक्षक भी रहते हैं गायब
स्कूल की समस्या केवल एक शिक्षक तक सीमित नहीं है। यहां पदस्थ अन्य दो शिक्षकों का रवैया भी बेहद लापरवाह है। जानकारी के मुताबिक, शिक्षक अशोक बिल्थरिया और राम भजन गोंड़ अक्सर स्कूल से नदारद रहते हैं। तीन शिक्षकों की पोस्टिंग होने के बाद भी स्कूल में पढ़ाई का स्तर शून्य है। शिक्षकों की मनमानी के कारण ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों का भविष्य अंधकार में जा रहा है।
जांच का आदेश और सिस्टम पर सवाल
वीडियो सामने आने के बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है। अधिकारियों ने मामले की जांच कराने और दोषी पाए जाने पर कार्रवाई की बात कही है। हालांकि, यह घटना मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों की मॉनिटरिंग सिस्टम की विफलता को दर्शाती है। लोग आरोप लगा रहे हैं कि अधिकारी मोटा वेतन लेते हैं, लेकिन एसी कमरों से बाहर नहीं निकलते। जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग के आला अधिकारियों की अनदेखी के कारण ही शिक्षकों के हौसले इतने बुलंद हैं।
