9.9 C
Shimla
Monday, March 27, 2023

मध्य प्रदेश: भोपाल में पहला H3N2 संक्रमित केस हुआ दर्ज

Bhopal News: मध्य प्रदेश में एच3एन2 इन्फ्लुएंजा का पहला मामला सामने आया है, जहां राज्य की राजधानी भोपाल में एक युवक में इस वायरस का टेस्ट पॉजिटिव आया है. भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने पीटीआई-भाषा को बताया कि 20 से 25 साल के बीच के मरीज में बुधवार को एच3एन2 वायरस की पुष्टि हुई और अब उसमें कोई लक्षण नहीं है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि उन्हें खांसी और जुकाम की शिकायत थी, जिसके बाद उनके स्वाब का नमूना प्रयोगशाला परीक्षण के लिए भेजा गया था। उन्होंने कहा कि भोपाल के बैरागढ़ इलाके के रहने वाले मरीज को किसी भी अस्पताल में भर्ती नहीं कराया गया था और फिलहाल वह घर पर ही ठीक हो रहा है।

Latest news
Related news

Your opinion on this news: