Bhopal News: प्यार में पागल एक युवक को प्रेमिका से मिलने जाना भारी पड़ गया। मध्य प्रदेश के कोलार इलाके के रहने वाले युवक के साथ राजस्थान में हैवानियत की हदें पार कर दी गईं। लड़की के परिजनों ने उसे बंधक बनाकर पीटा और कथित तौर पर बोतल में पेशाब भरकर पिलाया। इतना ही नहीं, आरोपियों ने इस प्रताड़ना का वीडियो बनाकर युवक के घरवालों को भी भेज दिया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़के को रेस्क्यू कर लिया है।
पुलिस ने ऐसे बचाया युवक को
युवक के परिजनों के पास जब प्रताड़ना का वीडियो पहुंचा तो उनके होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत कोलार पुलिस से मामले की शिकायत की। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल राजस्थान की झालावाड़ पुलिस से संपर्क किया। दोनों राज्यों की पुलिस के समन्वय से रविवार को पीड़ित का रेस्क्यू कर लिया गया। अपने बेटे को सुरक्षित वापस लाने के लिए परिजन झालावाड़ पहुंच चुके हैं।
प्रेमिका ने फोन कर बुलाया था गांव
कोलार थाना प्रभारी संजय सोनी ने बताया कि 18 वर्षीय सोनू कोलार क्षेत्र के कजलीखेड़ा का रहने वाला है। वह प्राइवेट नौकरी करता है। उसका राजस्थान के झालावाड़ जिले के पुलोरो गांव की एक युवती से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। शुक्रवार को सोनू अपनी प्रेमिका से मिलने उसके गांव पहुंचा था। वहां लड़की के घरवालों ने उसे पकड़ लिया और बंधक बना लिया। उन्होंने युवक के साथ जमकर मारपीट की और अमानवीय व्यवहार किया।
भोपाल से वापस ले गए थे परिजन
पुलिस जांच में पुरानी रंजिश की बात भी सामने आई है। सोनू करीब एक महीने पहले लड़की को अपने साथ कोलार लेकर आया था। वे कुछ दिन यहां साथ रहे थे। हालांकि, करीब 15 दिन पहले लड़की के परिजन भोपाल आए और उसे समझा-बुझाकर वापस झालावाड़ ले गए थे। बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले युवती ने ही सोनू को फोन करके गांव बुलाया था। उसके कहने पर ही वह राजस्थान गया था, जहां वह परिजनों के चंगुल में फंस गया।

