Valmiki Jayanti: जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन में भगवान वाल्मिकी प्रकट उत्सव समिति चार दिनों तक भगवान वाल्मिकी जयंती बड़े हर्षोल्लास से मनाएगी। इस संबंध में भगवान वाल्मिकी प्रकटोत्सव समिति नाहन द्वारा आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए समिति के प्रधान गौतम लवली, उपप्रधान साहिल बडलान के अलावा वरिष्ठ उपप्रधान सरोज भारती, कोषाध्यक्ष संदीप कांगड़ा, विशाल चावरिया व महासचिव जुगनू के अलावा सह. सचिव. ईशान कल्याण और रमन कल्याण ने बताया कि भगवान वाल्मिकी जयंती का तीन दिवसीय समारोह 26 अक्टूबर को सुबह 7 बजे शुरू होगा। सुबह के कार्यक्रम का उद्घाटन वार्ड नंबर 13 के पार्षद योगेश गुप्ता करेंगे. कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को दोपहर तीन बजे नाहन शहर में विशाल शोभा यात्रा निकाली जाएगी। जिसकी शुरूआत नाहन के विधायक अजय सोलंकी करेंगे।
इसके अलावा 28 अक्टूबर शनिवार को हवन और ध्वजारोहण का कार्यक्रम रखा गया है. इस अवसर पर विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा. तीसरे दिन के कार्यक्रम की अध्यक्षता उपायुक्त सिरमौर सुमित खिमटा करेंगे। चार दिवसीय कार्यक्रम का समापन रविवार 29 अक्टूबर को शाम 7 बजे होगा। जिसमें नाहन के पूर्व विधायक एवं भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल मुख्य अतिथि के रूप में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में नाहन शहर के हर जाति व धर्म के लोगों का सहयोग अपेक्षित है। प्रधान गौतम लवली ने कहा कि जिस तरह हर साल शहरवासी वाल्मिकी जयंती पर सहयोग करते हैं। ऐसे में इस बार भी भगवान वाल्मिकी प्रकट उत्सव समिति को उम्मीद है कि नाहन शहर का हर वर्ग इस कार्यक्रम में सहयोग करेगा. इस मौके पर भगवान वाल्मिकी प्रकट उत्सव समिति के सदस्य प्रदीप कल्याण, अतुल, संजय, रिंकू, विशाल, अरुण पाहवा, विक्रम, राघव, शुभम, किशोर, रानी, निर्मला देवी आदि मौजूद रहे।