33.1 C
Delhi
बुधवार, 27 सितम्बर,2023

शेयरों की मची लूट; ये कंपनी दे रही 1 बोनस शेयर, इसी महीने करेगी एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड

- विज्ञापन -

Bonus Stocks: महारत्न कंपनी पॉवर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड (Power Finance Corporation LTD) बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट का ऐलान कर दिया है। निवेशकों के नजरिए से अच्छी बात यह है कि कंपनी इस महीने यानी सितंबर में एक्स-बोनस स्टॉक के तौर पर ट्रेड करेगी। बता दें, निवेशकों को जैसी ही रिकॉर्ड डेट की जानकारी मिली। कंपनी के शेयरों की खरीद बढ़ गई। 

कब है रिकॉर्ड (Power Finance Corporation Bonus share record date) 

पॉवर फाइनेंस कॉरपोरेशन लिमिटेड ने शेयर बाजारों को दी जानकारी में कहा था कि 10 रुपये के फेस वैल्यू वाले 4 शेयर पर योग्य निवेशकों को 1 बोनस शेयर दिया जाएगा। अब कंपनी ने इसके लिए 21 सितंबर 2023 की तारीख को रिकॉर्ड डेट घोषित किया है। यानी इस दिन कंपनी खंगालेगी कि किस-किस निवेशक का नाम कंपनी के रिकॉर्ड बुक में है। उन्हें बोनस शेयर का लाभ मिलेगा। 

- विज्ञापन -

शेयरों की मची लूट 

Power Finance Corporation के शेयरों में गुरुवार को तेजी दर्ज की गई है। कंपनी के शेयर कल बीएसई में 5.65 प्रतिशत की तेजी के साथ 272.05 रुपये के लेवल पर पहुंच कर बंद हुए थे। बीते एक साल में इस महारत्न कंपनी के शेयरों का भाव 133 प्रतिशत तक चढ़ चुका है। निवेशकों के लिए अच्छी बात यह है कि Power Finance Corporation के शेयरों में पिछले 6 महीने के दौरान 60 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली है। बता दें, कंपनी 12 तारीख को कंपनी के एनुअल जनरल मीटिंग है। इसी मीटिंग में बोनस शेयर अप्रूवल मिलेगा। 

- विज्ञापन -

आपकी राय:

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार