शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Lok Sabha: मंत्री पर फेंके फटे कागज, भारी हंगामे के बीच ‘जी राम जी’ बिल पास; सदन कल तक के लिए स्थगित

Share

New Delhi News: आज Lok Sabha में भारी बावेला देखने को मिला। मनरेगा स्कीम का नाम बदलने वाला बिल सदन में पास हो गया है। इस नए कानून को ‘जी राम जी बिल’ कहा जाएगा। बिल पास होने के दौरान विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया। सांसदों ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान पर कागज फाड़कर फेंक दिए।

सदन में फाड़ी गई बिल की कॉपी

Lok Sabha में मंत्री शिवराज सिंह चौहान सवालों का जवाब दे रहे थे। तभी विपक्षी सांसद वेल में आ गए। उन्होंने बिल की कॉपी को फाड़कर हवा में उछाल दिया। विरोध इतना बढ़ा कि फटे कागज मंत्री के ऊपर फेंके गए। इस दौरान सदन में लगातार नारेबाजी होती रही।

यह भी पढ़ें:  अमित शाह: पहलगाम हमले पर संसद में गरमाई चर्चा, केंद्रीय गृहमंत्री ने कांग्रेस पर लगाए यह आरोप

कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित

लंबी बहस के बाद आखिर में यह बिल पास हो गया। लेकिन Lok Sabha में हंगामा शांत नहीं हुआ। विपक्ष के तीखे तेवरों को देखते हुए कार्यवाही रोकनी पड़ी। स्पीकर ने सदन को पूरे दिन के लिए स्थगित कर दिया। अब मनरेगा योजना नए नाम और स्वरूप में जानी जाएगी।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News