गुरूवार, जनवरी 8, 2026
3.4 C
London

लोहड़ी स्पेशल: वेलवेट सूट में बॉलीवुड एक्ट्रेसेज का स्टाइलिश अंदाज, देखें फैशन ट्रेंड

Entertainment News: लोहड़ी और मकर संक्रांति के मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेसेज ने वेलवेट सूट में शानदार अंदाज दिखाया है। सोनल चौहान, दीपिका पादुकोण और गौरी खान जैसी अभिनेत्रियों ने चमकीले रंगों और खूबसूरत डिजाइनों को चुना। ये सभी सूट त्योहार के मौके पर पहनने के लिए बेहतरीन प्रेरणा देते हैं।

सोनल चौहान ने बॉटल ग्रीन रंग का वेलवेट सूट पहना। इस कुर्ते के नेक पर पैच वर्क था और दामन में बॉर्डर लगी थी। उन्होंने साथ में सैटिन की सलवार पहनी। यह पूरा लुक साधारण और स्टाइलिश दिखा। आप भी इसी तरह का सूट त्योहार पर पहन सकती हैं।

दीपिका पादुकोण का मस्टर्ड यलो रंग का वेलवेट सूट भी खूबसूरत लगा। यह सूट प्लेन वेलवेट फैब्रिक से बना है और इसमें लेस लगी है। इस तरह के सूट को आप आसानी से सिलवा सकती हैं। सिंपल और सोबर लुक हर किसी को पसंद आता है।

हैवी एंब्रॉयडरी वाले सूट

गौरी खान ने हैवी वर्क वाला अनारकली सूट पहना। इस सूट में भारी कढ़ाई की गई है। उन्होंने इसके साथ मैचिंग फ्लेपर पायदान पहना। वेलवेट के दुपट्टे ने उनके लुक को पूरा किया। यह सूट विशेष अवसरों के लिए बिल्कुल सही है।

यह भी पढ़ें:  सर्दियों के फल: ठंड में सेहत का खजाना, जानें कौन से फल बढ़ाएंगे इम्यूनिटी

लैवेंडर रंग का एक और वेलवेट कुर्ता सेट भी दिखाई दिया। इसमें गोल्डन लेस की डिटेलिंग दी गई है। इसके साथ नेट का गोल्डन दुपट्टा भी था। यह कॉम्बिनेशन बेहद आकर्षक लग रहा था। यह लोहड़ी पर पहनने के लिए बढ़िया विकल्प है।

हिना खान ने शॉर्ट वेलवेट कुर्ती के साथ वेलवेट सलवार पहनी। उन्होंने ऑर्गेंजा दुपट्टे के साथ अपना लुक पूरा किया। इस तरह के लुक के साथ आप परांदा भी लगा सकती हैं। इससे आपको पंजाबी लुक मिल जाएगा।

बॉलीवुड का रॉयल लुक

शहनाज गिल ने रॉयल ब्लू कलर का स्टनिंग सूट पहना। उनकी स्लीवलेस लॉन्ग कुर्ती बेहद खूबसूरत लगी। उन्होंने मैचिंग चूड़ीदार और नेट का दुपट्टा पहना। हैवी झुमके और ओपन हेयर ने उनके लुक को और निखार दिया।

यह भी पढ़ें:  सर्दियों का खास स्नैक: घर पर आसानी से बनाएं क्रिस्पी आलू मटर कटलेट

ये सभी वेलवेट सूट त्योहारी सीजन के लिए परफेक्ट हैं। वेलवेट फैब्रिक चमकदार और रॉयल लुक देता है। यह सर्दियों में गर्माहट भी प्रदान करता है। आप भी इन सेलेब्स के स्टाइल से प्रेरणा ले सकती हैं।

इन सूटों में अलग-अलग रंगों का इस्तेमाल हुआ है। बोल्ड कलर के साथ पेस्टल शेड्स भी देखने को मिले। हर एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल स्टाइल के अनुसार सूट चुना। इनमें से आप अपनी पसंद का स्टाइल कॉपी कर सकती हैं।

त्योहारों पर वेलवेट सूट पहनना एक बेहतरीन ट्रेंड है। यह फैब्रिक क्लासिक और ट्रेंडी दोनों लगता है। आप इसे हैवी ज्वेलरी के साथ पहन सकती हैं। सिंपल मेकअप और स्टाइलिश हेयरडू इस लुक को पूरा करते हैं।

बॉलीवुड सेलेब्स का फैशन हमेशा ट्रेंड सेट करता है। ये लोहड़ी स्पेशल लुक भी कई लड़कियों के लिए आइडिया बन सकते हैं। आप इनकी तरह ही शानदार दिखना चाहती हैं तो वेलवेट सूट जरूर ट्राई करें। यह आपको स्पेशल फील कराएगा।

Hot this week

Himachal News: सेब बागवानों की हो गई बल्ले-बल्ले, सरकार ने खत्म कर दी ये बड़ी टेंशन!

Himachal Pradesh News: हिमाचल प्रदेश के छोटे सेब बागवानों...

Related News

Popular Categories