Mandi News: उपमंडल में चोरी की वारदातें थमने का नाम नहीं ले रही है। ताजा घटनाक्रम में धनोटू थाना के तहत कनैड की सैनी मार्केट में चोरों ने शुक्रवार देर रात सेंधमारी कर 6 दुकानों के ताले तोड़े। वे वहां से नकदी और सामान ले गए।
शनिवार सुबह दुकानों से ताले टूटने का पता चला। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। शुक्रवार शाम सैनी मार्केट कनैड के दुकानदामों ने दुकानें बंद की और घर चले गए। शनिवार सुबह सैनी मार्केट के मालिक पवन सैनी ने देखा कि 6 दुकानों के ताले टूटे हैं। उन्होंने धनोटू पुलिस को वारदात के बारे में सूचना दी। धनोटू थाना की टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों में चोरी की वारदात कैद हो गई है। इसे कब्जे में लेकर पुलिस जांच कर रही है। बताया जा रहा है कि स्टैंडर्ड रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान से दो हजार, आयशा इंटरप्राइजेज से 45 हजार, चंदेल हार्डवेयर से 7 हजार रुपये की चोरी की गई है। इसके अलावा रवि ऑडियो वीडियो, डायमंड और करण इंटरप्राइजेज के ताले तोड़ कर सामान चोरी किया गया है।
डीएसपी दिनेश कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज कब्जे में लेकर धनोटू पुलिस के दल ने जांच आरंभ कर दी है। जल्द ही वारदात में शामिल लोगों को धरदबोका जाएगा।