9.4 C
Shimla
Wednesday, March 29, 2023

कुल्लू में 161 करोड़ में बिके शराब के ठेके, राजस्व में आया 46 फीसदी का उछाल

Kullu News: जिला कुल्लू के शराब ठेके 161 करोड़ में बिके हैं। पिछले साल के मुकाबले 46.07 फीसदी राजस्व अधिक मिला है। पिछली बार सरकार को 110 करोड़ का राजस्व ही प्राप्त हो सका था। कुल्लू के 130 शराब ठेकों की वीरवार को नीलामी हुई। इसमें कारोबारियों ने हिस्सा लिया। कुल्लू जिले की आठ यूनिटों के लिए 21 टेंडर आए थे।

टेंडर खोलने के साथ ही शराब ठेकों की नीलामी की प्रक्रिया शुरू हुई। जिला परिषद कुल्लू के सभागार में हुई शराब ठेकों की नीलामी के लिए काफी संख्या में कारोबारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। सबसे पहले यूनिट एक मनाली के लिए बोली लगी। इसके बाद यूनिट दो पतलीकूहल के लिए बोली लगी।

यूनिट तीन ढालपुर, मौहल, शमशी के लिए दो कारोबारियों ने बोली लगाई। इस यूनिट का बेस प्राइस 12 करोड़ तय किया गया था। यूनिट चार बजौरा भुंतर बरशैणी, यूनिट पांच सैंज, बंजार, यूनिट छह आनी, यूनिट सात निरमंड, यूनिट आठ झौल भट्टी के लिए नीलामी लगी। नीलामी की प्रक्रिया के दौरान उपायुक्त आशुतोष गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे। खास बात यह रही कि यूनिट में शराब ठेकों की नीलामी के लिए पहले टेंडर करने वाले कारोबारियों को बोली में शामिल होने के लिए कहा गया। अगर कारोबारी सहमत नहीं हुए तो उनकी ओर से भरे गए टेंडर के आधार पर यूनिट नीलाम की गई।

आबकारी एवं कराधान विभाग कुल्लू एवं लाहौल-स्पीति के आयुक्त नरेंद्र सेन ने कहा कि कुल्लू के 130 शराब ठेकों की नीलामी 161 करोड़ में हुई है, जो पिछले साल के मुकाबले कहीं अधिक है। शराब ठेकों की नीलामी की प्रक्रिया को नियमानुसार पूरा किया गया है।

लाहौल और पांगी यूनिट में हुआ 68 फीसदी इजाफा
लाहौल और पांगी की यूनिट के 19 शराब ठेकों की नीलामी इस बार 8.51 करोड़ रुपये में हुई है। पिछले साल इस यूनिट से 5.7 करोड़ ही आया था। इस बार इस यूनिट में 68 प्रतिशत राजस्व का इजाफा हुआ है।

Latest news
Related news

Your opinion on this news: