शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Lionel Messi: कोलकाता में बवाल के बाद आयोजक सताद्रु दत्ता को किया गिरफ्तार, पुलिस ने प्लेन से उतारा

Share

Kolkata News: फुटबॉल के जादूगर Lionel Messi के कार्यक्रम में हुए भारी हंगामे के बाद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने आयोजक सताद्रु दत्ता को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। वह Lionel Messi की टीम के साथ प्राइवेट जेट से हैदराबाद भागने की कोशिश कर रहे थे। शनिवार को सॉल्ट लेक स्टेडियम में खराब व्यवस्था के कारण फैंस ने जमकर उत्पात मचाया था। इसी मामले में पुलिस ने दत्ता को एयरपोर्ट पर रोक लिया।

विमान में बैठने के बाद हुई गिरफ्तारी

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सताद्रु दत्ता सुरक्षा जांच पूरी करके विमान में बैठ चुके थे। वह दोपहर 12:25 बजे एयरपोर्ट पहुंचे थे। तभी पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार वहां पहुंच गए। उन्होंने दत्ता को शहर छोड़ने से मना कर दिया। पुलिस ने उन्हें विमान से नीचे उतार लिया। हालांकि, Lionel Messi और उनकी टीम इंटर मियामी उसी विमान से हैदराबाद के लिए रवाना हो गई।

यह भी पढ़ें:  Monsoon Alert: भारत में मूसलाधार बारिश का कहर, कई राज्यों में बाढ़ का खतरा; जानें ताजा हालात

कोर्ट ने भेजी 14 दिन की रिमांड

सताद्रु दत्ता ने एयरपोर्ट पर अधिकारियों को सफाई दी। उन्होंने कहा कि वह सभी फैंस के पैसे वापस कर देंगे। उन्होंने Lionel Messi के साथ यात्रा जारी रखने की जिद की। लेकिन पुलिस ने उनकी दलीलें खारिज कर दीं। रविवार को उन्हें कड़ी सुरक्षा में बिधाननगर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका नामंजूर कर दी। अब दत्ता को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

कुप्रबंधन से नाराज थे फैंस

शनिवार को Lionel Messi को देखने आए हजारों फैंस को निराशा हाथ लगी थी। स्टेडियम में अव्यवस्था के कारण भीड़ बेकाबू हो गई। गुस्से में लोगों ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। इस घटना ने आयोजन समिति की पोल खोल दी। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोजक को शहर न छोड़ने का आदेश दिया था। अब पुलिस दत्ता से पूछताछ कर रही है।

यह भी पढ़ें:  मनरेगा बजट: कांग्रेस ने मोदी सरकार पर लगाए मनरेगा को कमजोर करने के आरोप, कहा, बजट भी किया कम
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News