शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Lionel Messi: कोलकाता में बवाल, हैदराबाद में राहुल गांधी को दिया खास तोहफा

Share

Hyderabad News: वर्ल्ड चैंपियन फुटबॉलर लियोनल मेसी का भारत दौरा काफी सुर्खियों में है। उनके दौरे की शुरुआत शनिवार को हंगामे के साथ हुई, लेकिन दिन का अंत सुकून भरा रहा। 14 साल बाद भारत आए लियोनल मेसी सबसे पहले कोलकाता पहुंचे थे। वहां भारी अव्यवस्था के कारण फैंस भड़क गए और तोड़-फोड़ हुई। हालांकि, शाम को हैदराबाद में उनका कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा। उन्होंने वहां शांतिपूर्ण माहौल में फैंस का दिल जीता।

कोलकाता में फैंस का फूटा गुस्सा

लियोनल मेसी को देखने के लिए कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में भारी भीड़ उमड़ी थी। आयोजन में कमी के चलते मेसी वहां मुश्किल से 10-15 मिनट ही रुक पाए। फैंस को उनकी झलक नहीं मिली तो उन्होंने अपना आपा खो दिया। गुस्से में भीड़ ने स्टेडियम में कुर्सियां तोड़ दीं। मेसी को बीच में ही वहां से निकलना पड़ा। यह घटना खेल प्रेमियों के लिए काफी निराशाजनक साबित हुई।

यह भी पढ़ें:  भारतीय रेलवे: दिल्ली-पटना रूट पर दौड़ेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, जानें किराया और क्या मिलेगी सुविधाएं

हैदराबाद में रेवंत रेड्डी संग खेला फुटबॉल

कोलकाता के उलट हैदराबाद में सब कुछ योजना के मुताबिक हुआ। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में लियोनल मेसी ने हाथ हिलाकर फैंस का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने एक फुटबॉल को किक मारकर दर्शकों के बीच पहुंचाया। यहां एक छोटा मैच भी रखा गया था। मेसी ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ मैदान पर कुछ देर फुटबॉल खेला। इस दौरान सुरक्षा और व्यवस्था के कड़े इंतजाम थे।

राहुल गांधी को गिफ्ट की अपनी जर्सी

इस कार्यक्रम में कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी स्टेडियम में मौजूद थे। लियोनल मेसी ने उनसे गर्मजोशी से मुलाकात की। दोनों ने साथ में फोटो खिंचवाई और कुछ देर बातचीत भी की। इस खास मौके पर मेसी ने राहुल गांधी को अर्जेंटीना टीम की अपनी प्रसिद्ध 10 नंबर वाली जर्सी गिफ्ट की। यह पल सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है।

यह भी पढ़ें:  S Name Personality: इन 4 तरह के लोगों से बनाएं दूरी, वरना बर्बाद हो जाएगी जिंदगी

दोस्त सुआरेज और डि पॉल भी साथ

इस दौरे पर लियोनल मेसी अकेले नहीं आए हैं। उनके साथ उरुग्वे के लुइस सुआरेज और अर्जेंटीना के रॉड्रिगो डि पॉल भी भारत पहुंचे हैं। हैदराबाद में यह कार्यक्रम करीब सवा घंटे तक चला। इस दौरान फैंस ने अपने चहेते सितारे को करीब से देखा। मेसी ने भी भारतीय फैंस के प्यार और उत्साह को महसूस किया।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News