6.5 C
Shimla
Saturday, April 1, 2023

लेटर बम: केजरीवाल, सिसोदिया और जैन को लेकर सुकेश का लेटर बम, गंभीर आरोप, मचा हड़कंप

Delhi News: 200 करोड़ की ठगी के मामले में दिल्ली की जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने मीडिया को चिट्ठी लिखकर केजरीवाल सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुकेश ने आरोप लगाया कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने गरीब बच्चों की पढ़ाई में भी घोटाला किया है.

सुकेश ने दावा किया है कि पहले बच्चों को टैबलेट बांटे जाने को लेकर जो मसौदा तैयार हुआ था, उसमें टैबलेट मेरे जरिये एक चाइनीज कंपनी से खरीदे जा रहे थे, लेकिन दूसरी कंपनी ने 20 परसेंट ज्यादा कमीशन देने का लालच दिया तो केजरीवाल सरकार ने टेंडर मुझे न देकर किसी दूसरे को देने का फैसला लिया था.

सुकेश चंद्रशेखर ने स्कूली बच्चों की स्टेशनरी में भी घोटाला करने का आरोप लगाया. यही नहीं सुकेश ने अलग-अलग कॉन्ट्रैक्ट के जरिए केजरीवाल पर एक हजार करोड़ रुपए का कमीशन लेने का आरोप लगाया. सुकेश का दावा है कि 25 मार्च 2017 को केजरीवाल, सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने मेरे जन्मदिन पर गाना गया था, ‘ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे’, लेकिन पैसों के लालच में अपना वादा तोड़ दिया. सुकेश ने सीएम केजरीवाल को कहा कि, “आप मुझे ठग कहते हो, लेकिन आप सबसे बड़े घोटालेबाज हो.”

चिट्ठी लिखकर लगाए गंभीर आरोप

सुकेश ने दावा किया कि एक अंतर्राष्ट्रीय अखबार में सरकार की तारीफ का जो आर्टिकल छपा था, वो भी मेरे जरिए मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने छपवाया था. सुकेश ने अपनी चिट्टी में लिखा कि, “मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जैसा कि आपको पता है कि ईडी ने जैसे ही मुझे हिरासत में लिया, उसके बाद मिस्टर चतुर्वेदी जो कि आपका और सत्येंद्र जैन का हवाला ऑपरेटर है, मेरे ही केस में उसको भी समन जारी किया गया था.”

9 माह पहले ही सिसोदिया को हटा देते

सुकेश ने चिट्ठी में आगे लिखा, “शैल कंपनी ऑपरेटर जो कि सत्येंद्र जैन और आपके लिए काम करता था, उसको भी ईडी ने समन जारी किया. चार दिन पहले ईडी के सामने मैंने अपने बयानों में आपके, सत्येंद्र जैन और चतुर्वेदी के राज खोले. आपने तुरंत सत्येंद्र जैन को मंत्री पद से हटा दिया, जबकि ये फैसला आपने नौ महीने से नहीं लिया था.

Latest news
Related news
error: Content is protected !!