खिलाड़ी अधिकतर समय टूर पर बिताते हैं. खासकर क्रिकेटर्स की बात करें तो वह लगभग पूरे साल विदेशी दौरों पर रहते हैं. पूरी दुनिया घूमने वाले क्रिकेट खिलाड़ियों की जिंदगी बाहर से बेहद खुशहाल दिखाई देती है.
लेकिन सच्चाई कुछ और ही है. सपने सरीखे दिखने वाली इस जिंदगी में कभी कभी ऐसा बवंडर आता है जो खिलाड़ियों को हिलाकर रख देता है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज ब्रेट ली (Brett Lee) के साथ कुछ साल पहले ऐसा ही वाकया हुआ था. 22 गज की पट्टी पर दिग्गज बैटर को बोल्ड करने वाले ली खुद निजी जिंदगी में ‘हिट विकेट’ हो गए थे.
ब्रेट ली साल 2000 में अपनी तेज गेंदबाजी से खूब सुर्खियां बटोर रहे थे. देखते ही देखते यह पेसर कंगारू टीम का अहम हिस्सा हो गया. साल 2016 में ब्रेट ली ने घर बसाने का फैसला लिया. उन्होंने उसी साल एलिजाबेथ केंप (Elizabeth Kemp) को अपनी दुल्हनियां बनाया. एक साल बाद एलिजाबेथ ने बेटे को जन्म दिया. लगभग डेढ़ साल बाद ऐसा क्या हुआ कि ली की खुशियां देखते ही देखते तबाह हो गई. मामला तलाक तक पहुंच गया और दोनों 21 अगस्त, 2008 में अलग हो गए.
एलिजाबेथ का रग्बी खिलाड़ी से था अफेयर
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया में ली और एलिजाबेथ की तलाक की खबर खूब चर्चा में रही. तब ये कहा गया था कि ली अधिकतर समय घर से बाहर रहते थे. एलिजाबेथ को वह समय नहीं दे पाते थे. इसी दौरान एलिजाबेथ ने रग्बी खिलाड़ी से दोस्ती कर ली. एलिजाबेथ अपने ब्वॉयफ्रेंड से मिलने के लिए ली के साथ विदेशी दौरों पर नहीं जाती थी. ब्रेट ली को जब ये बात पता चली तो उन्होंने ऐलिजाबेथ से अलग होना ही बेहतर समझा.
एलिजाबेथ ने लगाए थे ये आरोप
दूसरी ओर, एलिजाबेथ ने आरोप लगाए थे कि ब्रेट ली घर नहीं आते थे. वह मैच के बाद विज्ञापन की शूटिंग में व्यस्त हो जाते थे. वह विज्ञापनों के लिए भारत सहित अन्य देशों का भी दौरा करते थे. ऐसे में उनके पास पत्नी और बेटे के लिए समय नहीं होता था. हालांकि बाद में ली ने साल 2014 में लैना एंडरसन (Lana Anderson) से शादी कर ली. ब्रेट ली और लैना ने लगभग एक साल तक एक दूसरे को डेट किया. ली और लैना की एक बेटी भी है.
ब्रेट ली का इंटरनेशनल करियर
ब्रेट ली ने 76 टेस्ट मैचों में 310 विकेट चटकाए जबकि 221 वनडे इंटरनेशनल मैचों में ली के नाम 380 विकेट दर्ज हैं. 25 टी20 इंटरनेशनल मैचों में ब्रेट ली 28 शिकार किए.