11.4 C
Shimla
Thursday, March 23, 2023

बजट के बाद डाइनिंग हॉल में एक साथ दिखे सत्ता और विपक्ष के नेता, जमकर लगे ठहाके

Shimla News: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में शुक्रवार को बजट भाषण के बाद डाइनिंग हाल में खुशनुमा माहौल देखा गया. मौजूदा सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू व पूर्व सीएम जयराम ठाकुर सहित सत्ता पक्ष तथा विपक्ष के नेता डाइनिंग हाल में इकट्ठा थे. इस दौरान चर्चा में दोनों पक्ष के नेताओं ने खूब ठहाके लगाए.

दरअसल हुआ यूं कि बजट पेश होने के बाद सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू तो मीडिया को ब्रीफ करने के लिए चले गए और विपक्ष के सदस्य लंच करने के लिए डाइनिंग हाल में आ गए. बाद में सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान व अन्य कांग्रेस नेता लंच के लिए आए. तब तक पूर्व सीएम जयराम ठाकुर लंच कर चुके थे. उन्होंने दूसरे टेबल पर सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को देखा तो वे उन्हें अपने कार्यकाल का पहला बजट पेश करने पर बधाई देने के लिए आ गए.

नेता प्रतिपक्ष के साथ पूर्व उद्योग मंत्री बिक्रम ठाकुर और श्री नैनादेवी जी से विधायक रणधीर शर्मा भी थे. मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर को बैठने के लिए कहा. इस दौरान आपस में दोनों ने हल्की-फुल्की चर्चा की. किसी बात पर भाजपा सदस्य रणधीर शर्मा ने एक टिप्पणी की तो हर्षवर्धन चौहान ने भी हंसते हुए उस टिप्पणी का जवाब दिया. बीच में बिक्रम सिंह भी बोल रहे थे. जयराम ठाकुर चुपचाप उनकी बातों को सुन रहे थे.

सीएम सुखविंदर सिंह ने ये भी कहा कि बजट में सब्सिडी का प्रावधान करने के लिए अफसरों को मनाना सचमुच कठिन काम है. बाद में जब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने लंच कर लिया तो नेता प्रतिपक्ष चलने के लिए तैयार हो गए.

पूर्व सीएम जयराम ठाकुर ने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा कि अब हम चलते हैं, मीडिया को ब्रीफ करना है. बजट कैसा रहा, ये वहीं बताएंगे. उल्लेखनीय है कि सदन के भीतर तीखे शब्दों से सरकार को घेरने वाले विपक्ष के नेता और पलटवार करने वाला सत्ता पक्ष सदन के बाहर खूब मित्रता निभाता है. जयराम ठाकुर जब सीएम थे तो वे भी कभी-कभार डाइनिंग हाल में लंच के लिए आते थे. अब सीएम सुखविंदर सिंह भी यहां आ जाते हैं. वैसे अधिकांश नेता लंच अपने ऑफिस-कम-रूम में ही करते हैं. हालांकि विपक्ष के करीब सभी नेता डाइनिंग हाल में ही आते हैं.

Latest news
Related news

Your opinion on this news: