9.4 C
Shimla
Wednesday, March 29, 2023

Layoff: डिज्नी भी करेगा चार हजार कर्मचारियों की छंटनी, जानें क्या बताई बड़ी वजह

Disney Lay Off: एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की दिग्गज कंपनी डिज्नी चार हजार कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कंपनी ने अपने मैनेजर्स को छंटनी किए जाने वाले कर्मचारियों की पहचान करने के निर्देश दिए हैं।

कंपनी अप्रैल में यह छंटनी करेगी। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि कर्मचारियों की छंटनी छोटे ग्रुप में होगी या फिर एक साथ चार हजार की नौकरी जाएगी। डिज्नी की आगामी 3 अप्रैल को सालाना बैठक होनी है। माना जा रहा है कि इसी बैठक में छंटनी का एलान हो सकता है।

सात बिलियन डॉलर बचाएगी कंपनी
डिज्नी पुनर्संरचना के तहत अपने बजट में कटौती कर रहा है और इसी वजह से इतनी बड़ी संख्या में कर्मचारियों की छंटनी की जा रही है। एंटरटेनमेंट कंपनी अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस Hulu को लेकर भी विचार कर रही है। ऐसी खबरें आ रही हैं कि कंपनी अपनी स्ट्रीमिंग सर्विस बिजनेस में भी कटौती कर सकती है। इससे पहले कंपनी के सीईओ बॉब इगर ने फरवरी को एलान किया था कि डिज्नी सात हजार कर्मचारियों की छंटनी करेगी। इससे कंपनी करीब सात बिलियन डॉलर बचाएगी। कंपनी कंटेंट में कमी के साथ ही कर्मचारियों की सैलरी में भी कटौती की योजना बना रही है।

मेटा में भी बड़े पैमाने पर होगी छंटनी
बता दें कि हाल के समय में कई कंपनियों ने कर्मचारियों की छंटनी का एलान किया है। इनमें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक की पेरेंट कंपनी मेटा का नाम भी शामिल है। मेटा करीब 10 हजार कर्मचारियों की छंटनी करने की योजना बना रही है। इससे पहले ही मेटा ने करीब 11 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकाला है। कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी जूम ने भी अपने 15 फीसदी कर्मचारियों को निकालने का प्लान बनाया है। इसके तहत कंपनी 1500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है।

Latest news
Related news

Your opinion on this news: