शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

ताजा खबर: नूरपुर में बर्तनों की दुकान में भड़की आग, लोगों की सूझबूझ से टला बड़ा हादसा

Share

Himachal News: पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर शनिवार रात अफरातफरी मच गई। नूरपुर के चौगान बाजार में एक दुकान में अचानक आग लग गई। यह आग बर्तनों की दुकान में भड़की थी। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया। उनकी सूझबूझ से पूरा बाजार खाक होने से बच गया। इस ताजा खबर ने पूरे शहर को चौंका दिया। आगजनी में लाखों रुपये के नुकसान का अनुमान है।

पड़ोसी ने देखा धुआं

हादसा रात के समय हुआ। उस वक्त बाजार की अधिकतर दुकानें बंद हो चुकी थीं। कुछ दुकानदार घर जाने की तैयारी कर रहे थे। तभी पास के एक दुकानदार की नजर धुएं पर पड़ी। बर्तनों की दुकान से धुआं निकल रहा था। उसने तुरंत शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंच गए। लोगों ने पास स्थित कुएं से पानी निकाला। उन्होंने फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही आग बुझाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें:  Himachal Pradesh: हाई कोर्ट का सख्त फैसला, आवेदन के बाद नहीं मिलेगा आरक्षण का लाभ

साथ में थे पटाखे और फर्नीचर

दुकानदारों ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी। लेकिन वे हाथ पर हाथ धरकर नहीं बैठे। उन्होंने आग को फैलने से रोक दिया। फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक आग पर काफी काबू पा लिया गया था। अगर आग फैलती तो भयानक ताजा खबर सामने आती। जलती दुकान के बगल में पटाखों का गोदाम था। दूसरी तरफ फर्नीचर का बड़ा शोरूम भी था। आग फैलने पर पूरा बाजार इसकी चपेट में आ सकता था।

मालिक को हुआ लाखों का नुकसान

पीड़ित दुकानदार की पहचान मनू मेहरा के रूप में हुई है। हादसे के वक्त वह दुकान पर मौजूद नहीं थे। वह सामान खरीदने पठानकोट गए हुए थे। साथियों ने फोन पर उन्हें इस ताजा खबर की जानकारी दी। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चला है। लेकिन नुकसान काफी ज्यादा हुआ है। अनुमान है कि इस घटना में करीब डेढ़ लाख रुपये का सामान जल गया है।

यह भी पढ़ें:  पशु तस्करी: स्वारघाट में तेल टैंकर से बरामद हुए तीन गाय और पांच बैल, एक की हो चुकी थी मौत
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News