शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

भूस्खलन: चंबा-भरमौर मार्ग पांच दिन से बंद, प्रशासन ने लिए हेलीकॉप्टर से राशन पहुंचाने का फैसला

Share

Chamba News: लगातार भारी बारिश और भूस्खलनों के कारण चंबा-भरमौर मार्ग पांच दिन से पूरी तरह बंद है। इससे भरमौर में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति ठप हो गई है। प्रशासन ने अब हेलीकॉप्टर से राशन और जरूरी सामग्री पहुंचाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

भरमौर में संकट की स्थिति

दुकानों में राशन खत्म होने की कगार पर पहुंच गया है। दूध, ब्रेड और सब्जियों तक की किल्लत हो गई है। हजारों श्रद्धालु और सैकड़ों कर्मचारी भरमौर में फंसे हुए हैं। ये सभी मणिमहेश यात्रा की ड्यूटी पर तैनात थे।

यह भी पढ़ें:  High Court News: हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, बिना भारत की निंदा किए दूसरे देश की प्रशंसा राजद्रोह नहीं

प्रशासन की राहत कार्यवाही

एडीएम भरमौर के आग्रह पर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने आदेश जारी किए। आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 की धारा 30 और 34 के तहत यह फैसला लिया गया। अतिरिक्त उपायुक्त चंबा अमित मेहरा ने इसे तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया।

हेलीकॉप्टर से आपूर्ति

यह व्यवस्था तब तक जारी रहेगी जब तक चंबा-भरमौर मार्ग बहाल नहीं हो जाता। प्रशासन का लक्ष्य है कि किसी भी नागरिक या श्रद्धालु को परेशानी न हो। हेलीकॉप्टर से जीवन रेखा बहाल होने से लोगों की बुनियादी जरूरतें पूरी होंगी।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: PM-USP छात्रवृत्ति के आवेदन शुरू, 31 अक्टूबर तक करें आवेदन

फंसे लोगों को राहत

इस निर्णय से भरमौर में फंसी जनता और श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। पांच दिनों से बंद आपूर्ति ने स्थानीय बाजार को पूरी तरह खाली कर दिया था। लोगों की दिक्कतें चरम पर पहुंच चुकी थीं।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News