15.1 C
Delhi
शनिवार, दिसम्बर 2, 2023

एम्स बिलासपुर के लिए दूसरे चरण में होगा भूमि अधिग्रहण, जेपी नड्डा ने दिए प्रस्ताव बनाने के आदेश

- विज्ञापन -

Bilaspur News: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) बिलासपुर के दूसरे चरण के निर्माण के लिए अधिक भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इसके लिए राज्य सरकार से भी बातचीत की जायेगी. साथ ही एम्स के अधिकारियों को 10 साल बाद होने वाले काम के लिए अभी से प्रस्ताव बनाने को कहा गया है.

इसके अलावा एम्स में पोस्ट ग्रेजुएशन भी शुरू कर दिया गया है. यह बात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने बिलासपुर परिधि गृह में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कही। नड्डा ने कहा कि एम्स बिलासपुर में ओपीडी और आईपीडी लगातार बढ़ रही है। जल्द ही कैंटीन शुरू हो जायेगी. लॉन्ड्री स्थापित की जा रही है.

एमबीबीएस के साथ-साथ अब पोस्ट ग्रेजुएट भी एम्स बिलासपुर से होंगे। नर्सिंग ऑफिसर के 82 और पद भरने को मंजूरी दी गई है। एम्स प्रबंधन द्वारा प्रस्तावित उपकरणों के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय से 35 करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गयी है. एम्स को जल्द ही यह उपकरण मिल जायेगा. कहा कि दिल्ली एम्स को बनने में 22 साल लग गए, लेकिन बिलासपुर एम्स पांच साल में बनकर तैयार हुआ, इसमें से भी दो साल कोरोना काल के थे। इस दौरान उनके साथ सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल, श्री नयना देवी जी विधायक रणधीर शर्मा, विधायक जीत राम कटवाल, पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग, प्रदेश सह मीडिया प्रभारी स्वदेश ठाकुर, इंजीनियर पुरूषोत्तम शर्मा मौजूद रहे।

कहा- बीजेपी पांच राज्यों में सरकार बनाएगी. नड्डा ने मंगलवार को हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में दुर्गा मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम में हिस्सा लिया. ढोलरा मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में नड्डा ने लोगों से मुलाकात की और विजयादशमी की शुभकामनाएं दीं. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में बीजेपी बहुमत के साथ सरकार बनाने जा रही है. बताया कि वह गुरुवार को मिजोरम जा रहे हैं.

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े

समाचार पर अपनी राय दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें