Lahaul Spiti News: जिला लाहुल स्पीति में शराब की दुकानों द्वारा ग्राहकों से MRP से अधिक दाम वसूलने का मामला सामने आया है। एक्साइज विभाग की जांच में पुष्टि हुई है कि कुकुमसेरी स्थित एक दुकान ने रॉयल स्टैग की बोतल 755 रुपये के एमआरपी के बजाय 800 रुपये में बेची। विभाग ने इसकी कड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है।
विभाग की स्टिंग ऑपरेशन
कर एवं आबकारी विभाग ने शिकायतों के बाद जांच शुरू की। विभाग के एक कर्मचारी को डमी ग्राहक बनाकर दुकान पर भेजा गया। दुकानदार ने विभाग के कर्मचारी से भी एमआरपी से अधिक पैसे वसूले। इस पर हिमाचल प्रदेश आबकारी अधिनियम 2011 की धारा 43 के तहत कार्रवाई की जा रही है।
स्थानीय लोगों की शिकायत
ग्रामीण युवा संगठन के अध्यक्ष सुदर्शन ठाकुर ने बताया कि कई महीनों से दुकानदार ग्रामीण ग्राहकों से अतिरिक्त पैसे वसूल रहे थे। शिकायत करने पर दुकानदार स्थानीय लोगों से दुर्व्यवहार करते थे। इसके बाद उन्होंने आबकारी विभाग के कमिश्नर को इसकी लिखित शिकायत दी।
पर्यटन सीजन में बढ़ती है समस्या
स्थानीय सूत्रों के अनुसार पर्यटन सीजन और लंबे वीकेंड में यह समस्या और बढ़ जाती है। कई दुकानदार न तो रेट लिस्ट लगाते हैं और न ही नियमों का पालन करते हैं। कुछ दुकानें रात में तय समय के बाद भी खुली रहती हैं। विभाग से लगातार निगरानी की मांग की जा रही है।

