Thiruvananthapuram News: भारतीय महिला क्रिकेट टीम की धाकड़ ओपनर शेफाली वर्मा ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी20 मुकाबले में बल्ले से तबाही मचा दी। इस दौरान शेफाली ने पूर्व कप्तान मिताली राज का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया है। उन्होंने अपनी तूफानी पारी के दम पर टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई।
शेफाली के बल्ले से निकली आग
ग्रीनफील्ड स्टेडियम में खेले गए इस मैच में शेफाली वर्मा ने ‘लेडी सहवाग’ वाला अवतार दिखाया। उन्होंने केवल 42 गेंदों पर नाबाद 79 रन कूट दिए। इस पारी में उन्होंने 11 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के लगाए। यह इस सीरीज में उनका लगातार दूसरा अर्धशतक है। क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में उनकी आक्रामकता ने गेंदबाजों को पस्त कर दिया।
मिताली राज को पछाड़ा
इस पारी के साथ शेफाली टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली भारतीयों की सूची में ऊपर आ गई हैं। उन्होंने दिग्गज मिताली राज को पीछे छोड़ दिया है। मिताली ने 89 मैचों में 2364 रन बनाए थे। वहीं, शेफाली ने अपने 92वें मैच में यह आंकड़ा पार कर लिया। दोनों की बल्लेबाजी की रफ्तार में भी बड़ा अंतर है। मिताली का स्ट्राइक रेट 97 का था, जबकि शेफाली 134 के स्ट्राइक रेट से रन बनाती हैं।
टॉप-4 में बनाई जगह
अब शेफाली भारत के लिए टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली चौथी बल्लेबाज बन गई हैं। इस लिस्ट में स्मृति मंधाना 4022 रनों (156 मैच) के साथ टॉप पर हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 3689 रनों (185 मैच) के साथ दूसरे और जेमिमा रोड्रिग्स 2479 रनों (115 मैच) के साथ तीसरे स्थान पर हैं।
दीप्ति शर्मा ने भी रचा कीर्तिमान
मैच में सिर्फ बल्लेबाजों का ही नहीं, बल्कि गेंदबाजों का भी जलवा रहा। अनुभवी ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट झटके। अब वह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली संयुक्त रूप से नंबर-1 गेंदबाज बन गई हैं। उनके खाते में 151 विकेट हो गए हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की मेगन शट की बराबरी कर ली है। दीप्ति अगले मैच में यह वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती हैं।
