सोमवार, दिसम्बर 29, 2025

लाड़ली बहना योजना: इस दिन आ रही है 32वीं किस्त! 1500 रुपये के लिए तुरंत करें यह काम

Share

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश की करोड़ों महिलाओं के लिए खुशखबरी है। प्रदेश की सबसे लोकप्रिय लाड़ली बहना योजना की 32वीं किस्त जल्द जारी होने वाली है। सरकार जनवरी 2026 में पात्र महिलाओं के खातों में 1500 रुपये ट्रांसफर करेगी। अब तक 1.26 करोड़ से अधिक महिलाएं इस योजना का लाभ उठा रही हैं। अगर आप भी अगली किस्त का इंतजार कर रही हैं, तो अपनी e-KYC जरूर चेक कर लें।

कब आएगी जनवरी की 32वीं किस्त?

महिला एवं बाल विकास विभाग ने अभी आधिकारिक तारीख घोषित नहीं की है। हालांकि, लाड़ली बहना योजना के पिछले पैटर्न के अनुसार पैसा 10 जनवरी 2026 के आसपास आ सकता है। आमतौर पर सरकार हर महीने की 10 तारीख को राशि ट्रांसफर करती है। दिसंबर 2025 की किस्त भी इसी समय आई थी। अगर किसी तकनीकी कारण से देरी होती है, तो 15 से 20 जनवरी तक पैसा आ सकता है।

यह भी पढ़ें:  बच्चों की मौत: हिमाचल सरकार ने बद्दी की दवा कंपनी के कफ सिरप पर लगाई रोक, मध्य प्रदेश में नौ बच्चों की किडनी फेल होने से मौत

खाते में नहीं आए पैसे तो क्या करें?

कई बार महिलाओं के खाते में किस्त जमा नहीं होती है। इसका मुख्य कारण बैंक खाते से आधार का लिंक न होना हो सकता है। इसके अलावा समग्र आईडी में गड़बड़ी भी एक वजह है। आप योजना की वेबसाइट cmladlibahna.mp.gov.in पर अपना स्टेटस देख सकती हैं। लाड़ली बहना योजना का पैसा पाने के लिए नजदीकी बैंक या आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर e-KYC पूरी करवाएं।

महिलाओं को मिली 48 हजार करोड़ की मदद

यह योजना प्रदेश की महिलाओं की आर्थिक रीढ़ बन गई है। अब तक सरकार 31 किस्तें जारी कर चुकी है। आंकड़ों के मुताबिक, लाड़ली बहना योजना के तहत कुल 48,632 करोड़ रुपये बांटे गए हैं। मंत्री निर्मला भूरिया ने साफ किया है कि योजना बिना रुके चलती रहेगी। यह राशि महिलाओं के घरेलू खर्च और आत्मनिर्भरता में मददगार साबित हो रही है।

यह भी पढ़ें:  मध्य प्रदेश पुलिस: सिवनी में हवाला के करोड़ों रुपये लूटने के आरोप में नौ पुलिसकर्मी निलंबित; जानें पूरा मामला
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News