26.1 C
Delhi
रविवार, मई 28, 2023
spot_imgspot_img
होमहिमाचल न्यूजकुल्लू न्यूजकुल्लू की टीम ने मंडी के दो युवकों से एक किलो चरस...

कुल्लू की टीम ने मंडी के दो युवकों से एक किलो चरस पकड़ी

Click to Open

Published on:

Click to Open

Kullu News: कुल्लू की एक टीम ने बीती शाम छपरोत सड़क मार्ग पर सियुरी के पास से एक किलो 188 ग्राम चरस बरामद कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है.

मिली जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर अक्षय सिंह के नेतृत्व में एएनटीएफ की टीम नाकाबंदी ड्यूटी के दौरान सिउरी में मौजूद थी और पैदल आ रहे दो लोगों को सिउरी पुल पर पूछताछ के लिए रोक लिया. पूछताछ के दौरान दहशत में लोगों के हाथ पकड़कर तलाशी ली गई।

Click to Open

लिहाजा पुलिस हरकत में आई और 1 किलो 188 ग्राम चरस जब्त की। मतदाता पहचान पत्र कहन सिंह 35 वर्ष पुत्र अमर सिंह गांव घरौं गुम्मा और नागेंद्र सिंह 22 वर्ष पुत्र सुखदेव सिंह गांव छपरोत बस्सी जिला के रूप में आया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

एएनटीटीएफ के डीएसपी कुल्लू हेम राज वर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों के खिलाफ थाना जोगिंदर नगर में घातक पदार्थ अधिनियम की धारा 20 व 29 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Click to Open

Comment:

Click to Open
Latest news
Click to Openspot_img
Related news
Top Stories