शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

कुल्लू पुलिस: रिहायशी मकान में रेड, 23 ग्राम चिट्टा के साथ 3 युवक गिरफ्तार

Share

Himachal News: हिमाचल प्रदेश में कुल्लू पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस टीम ने अप्पर बदाह इलाके में स्थित एक मकान पर अचानक छापा मारा। इस दौरान कमरे से तीन युवकों को 23 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस को मिली एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच शुरू कर दी है।

किराये के कमरे में चल रहा था अवैध धंधा

कुल्लू पुलिस को 6 नवंबर 2025 को एक सटीक सूचना मिली थी। सूचना के अनुसार, अप्पर बदाह में एक रिहायशी मकान की दूसरी मंजिल पर नशीले पदार्थों की गतिविधि चल रही थी। पुलिस टीम ने बिना समय गंवाए मौके पर दबिश दी। उस समय कमरे में किरायेदार योग राज मौजूद था। योग राज (28 वर्ष) पुत्र भगत सिंह, गांव खड़ाहन, डाकघर हुरला का निवासी है। तलाशी के दौरान पुलिस ने कमरे से 23 ग्राम हेरोइन बरामद की।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: अगले एक हफ्ते तक जारी रहेगी मॉनसून की मार, भारी तबाही से जनजीवन अस्त-व्यस्त

साथियों के साथ पकड़े गए मुख्य आरोपी

पुलिस की इस कार्रवाई के दौरान कमरे में दो अन्य युवक भी मौजूद थे। पुलिस ने उन्हें भी हिरासत में ले लिया है। इनकी पहचान सन्नी दयोल (22 वर्ष) पुत्र बेली राम, निवासी गांव परवाड़ी, तहसील बंजार और तुषार (24 वर्ष) पुत्र स्व. अजय कुमार, निवासी गांव शाड़ावाईं, तहसील भुन्तर के रूप में हुई है। ये तीनों युवक पुलिस की रेड के दौरान मौके पर ही पकड़े गए।

NDPS एक्ट के तहत मामला दर्ज

कुल्लू पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम (NDPS Act) की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि यह नशा कहाँ से लाया गया था। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस का उद्देश्य इस नेटवर्क की मुख्य सप्लाई चैन को तोड़ना है। विस्तृत अन्वेषण जारी है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: चंबा, कुल्लू और लाहौल-स्पीति में 7 दिनों के लिए सक्रिय हुई इंट्रा-सर्किल रोमिंग
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News