Mandi News: कुल्लू-मनाली नेशनल हाइवे दिन में दो बार वाहनों की आवाजाही के लिए बन्द रहेगा। सुबह 11 बजे से एक बजे तक और शाम को तीन से पांच बजे तक एनएचएआई के कार्य के चलते वाहनों की आवाजाही बंद होगी हालांकि, आपात स्थिति में वाम तट मार्ग होते हुए मनाली-कुल्लू के बीच वाहनों की आवाजाही हो सकेगी।
मरम्मत कार्य के चलते होगा बंद
इसके साथ ही कुल्लू से नेशनल हाइवे होते हुए पतलीकूहल और पतलीकूहल से बाया नगर होते हुए मनाली तक आ जा सकेंगे। लेकिन , नेशनल हाइवे पतलीकूहल से मनाली दिन में दो बार बन्द रहेगा। इस बीच एनएचएआई मरम्मत का काम करेगी। मरम्मत कार्य करने के लिए एनएचएआई ने उपायुक्त कुल्लू से समय मांगा था। उपायुक्त ने इस संबंध में आदेश जारी किए है।
22 सितंबर तक हाईवे बहाल करने का लक्ष्य
पतलीकूहल से मनाली तक सड़क को दोतरफा वाहनों की आवाजाही के लिए 22 सितंबर तक बहाल करने का लक्ष्य रखा गया है। उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने कहा कि पतलीकूहल से मनाली तक सड़क को जल्द दुरूस्त किया जाएगा। एनएचएआई सही ढंग से कार्य कर सके इसके लिए दिन में दो बार वाहनों की आवाजाही को बन्द रखा गया है।
हाईवे को बहाल होने में लग सकता है एक महीना
इन बड़ी चट्टानों के कारण इनको निकालने और तोड़ने में भी कंपनी को समय लगेगा। ऐसे में चट्टानें हटने के बाद ही एनएचएआई यह स्थिति स्पष्ट कर पाएगा कि आखिर कितने समय पर एनएच पर वाहन दौड़ते हुए नजर आएंगे। हालांकि, इस काम में एनएचएआई यह मानकर चल रहा है कि एक माह लग सकता है।