शनिवार, दिसम्बर 20, 2025

Kullu-Manali Highway: बाढ़ से क्षतिग्रस्त मार्ग की बहाली में 25 दिन का समय, ब्यास नदी से पहुंचाई जा रही मशीनरी

Share

Kullu News: कुल्लू से मनाली के बीच बाढ़ से क्षतिग्रस्त मार्ग की बहाली में 20 से 25 दिन का समय लगेगा। 25 अगस्त की रात ब्यास नदी में आई बाढ़ से मार्ग के 16 स्थानों पर भारी क्षति हुई है। करीब 10 स्थानों पर साढ़े चार किलोमीटर मार्ग पूरी तरह से बह गया है।

मशीनरी पहुंचाने की चुनौती

क्षतिग्रस्त मार्ग तक मशीनरी पहुंचाना सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। ब्यास नदी के बीच से पोकलेन और अन्य मशीनरी पहुंचाई जा रही है। मार्ग बहाली का काम मौसम पर निर्भर करेगा। ब्यास नदी का जलस्तर जल्दी कम होने से काम की गति बढ़ेगी।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: पंचायत चुनाव आरक्षण का नया फॉर्मूला, 2011 की जनगणना होगी आधार

एनएचएआई की तैनाती

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने मार्ग बहाली के लिए 111 मशीनें तैनात की हैं। यह मशीनरी वैष्णों माता मंदिर से ग्रीन टैक्स बैरियर तक लगाई गई हैं। इनमें 53 पोकलेन, 25 टिप्पर और 32 जेसीबी शामिल हैं। इसके अलावा दो ग्रेडर और तीन हाइड्रा भी तैनात किए गए हैं।

यातायात व्यवस्था

दोनों मार्ग बंद होने से मनाली का संपर्क 25 अगस्त से कटा हुआ है। पिछले छह दिनों से आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति नहीं हो पाई है। लेह जाने वाले सैकड़ों वाहन रास्ते में फंसे हुए हैं। अटल रोहतांग टनल भी आवाजाही के लिए बंद है।

यह भी पढ़ें:  हिमाचल प्रदेश: विधानसभा सत्र शुरू, पंचायत चुनाव विवाद पर भिड़े सत्ता-विपक्ष

बहाली की प्राथमिकता

राइट बैंक मार्ग की बहाली में विलंब को देखते हुए लेफ्ट बैंक मार्ग को प्राथमिकता दी जा रही है। मंडी की ओर से जाने वाले वाहनों को नागचला और नौ मील पर रोका गया है। लाहुल की ओर से आने वाले मालवाहकों को सिस्सू में रोक दिया गया है। स्थिति सामान्य होने में कुछ समय लगेगा।

Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News