20.1 C
Delhi
शुक्रवार, दिसम्बर 8, 2023

जानें कौन है वर्ल्ड कप मैच में पिच तक पहुंचने वाला फिलिस्तीन समर्थक, पुलिस लेकर गई थाने

Palestine Fans in World Cup 2023 Final: वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल मैच रविवार (19 नवंबर) को खेला गया, जिसमें भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुए इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 240 रन बनाए.

लेकिन इस मैच में भारतीय पारी के दौरान एक बड़ी सुरक्षा चूक देखने को मिली. एक फिलिस्तीन समर्थक अचानक मैदान में घुस आया और विराट कोहली के पास जाकर उन्हें पीछे से पकड़ लिया.

- विज्ञापन -

युवक कोहली से मिलने के लिए स्टेडियम में घुसा था

उस युवक ने फिलिस्तीन के झंडे वाला मास्क भी पहन रखा था. यह घटना भारतीय पारी के दौरान 14वें ओवर की तीसरी गेंद के बाद घटी. इस घटना के तुरंत बाद सुरक्षाकर्मी आए और उस दर्शक को पकड़कर बाहर कर दिया. इस दौरान युवक के हाथ में चोट लग गई. फिलहाल उस युवक को पकड़कर चांदखेड़ा थाने लाया गया है.

अब उस युवक की पूरी जानकारी भी सामने आ गई है. उसका नाम वेन जॉनसन है और उसने खुद को ऑस्ट्रेलियाई नागरिक घोषित किया है। इसका खुलासा उसके पासपोर्ट से भी हुआ है. उनकी उम्र महज 24 साल है. सुरक्षा नियम तोड़ने वाले युवक ने कहा, ‘मेरा नाम जॉनसन है. मैं एक ऑस्ट्रेलियाई नागरिक हूं. मैं विराट कोहली से मिलने के लिए स्टेडियम में घुसा था. मैं फ़िलिस्तीन का समर्थन करता हूँ।

भारतीय टीम की जर्सी पहनकर स्टेडियम में दाखिल हुए थे

सूत्रों ने बताया कि आरोपी वेन जॉनसन फाइनल मैच देखने के लिए भारतीय टीम की जर्सी पहनकर स्टेडियम में दाखिल हुआ था. यानी वो ये बताना चाहते थे कि वो टीम इंडिया को सपोर्ट करने आए हैं. हालांकि, बाद में उन्होंने स्टैंड्स में ही इस जर्सी को बदल लिया और फिलिस्तीन के समर्थन वाली टी-शर्ट पहनकर मैदान में उतरे। इस दौरान उन्होंने कोहली का कैच भी लपका था.

पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने गाजा का समर्थन किया

आपको बता दें कि इस वर्ल्ड कप से पहले भी हमास और इजराइल के बीच चल रहे युद्ध से जुड़े कुछ मामले सामने आए हैं. पाकिस्तान टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सबसे पहले विश्व कप के बीच में इस जंग का मुद्दा उठाया था. श्रीलंका के खिलाफ मैच जिताऊ शतक लगाने के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया और अपना शतक गाजा के लोगों को समर्पित किया.

इसके बाद पाकिस्तान टीम के कई खिलाड़ियों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फिलिस्तीन का समर्थन किया. इसके बाद दूसरी घटना तब सामने आई जब 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने थीं.

कोलकाता मैच में फिलिस्तीन के नारे लगे

तभी इस मैच के दौरान एक दर्शक को स्टैंड्स में पोस्टर लहराते हुए दिखाया गया. उनकी फोटो भी खूब वायरल हो रही है. उस दर्शक ने पोस्टर में लिखा, ‘आतंकवाद के खिलाफ इस युद्ध में भारत इजराइल के साथ खड़ा है.’

फिर 31 अक्टूबर को बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में मैच खेला गया. इस दौरान 3 से 4 लड़के फिलिस्तीन का झंडा लहराते नजर आए. उन्हें फिलिस्तीन जिंदाबाद के नारे लगाते भी देखा गया. इस मामले के बाद विवाद काफी बढ़ गया था.

Share this News:

First Published on:

RightNewsIndia.com पर पढ़ें देश और राज्यों के ताजा समाचार, लेटेस्ट हिंदी न्यूज़, बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म, शिक्षा और नौकरी से जुड़ी हर खबर। तुरंत अपडेट पाने के लिए नोटिफिकेशन ऑन करें।

- विज्ञापन -
लोकप्रिय समाचार
- विज्ञापन -
इन खबरों को भी पढ़े
- विज्ञापन -