26.1 C
Delhi
शनिवार, 30 सितम्बर,2023

जानें KBC में 1 करोड़ रुपए जीतने पर कितना पैसा मिलता है; यहां समझे खेल का पूरा गणित

- विज्ञापन -

Kaun Banega Crorepati Winning Prize Money: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) इन दिनों अपने क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पित 15’ (Kaun Banega Crorepati 15) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।

शो में हर दिन कोई नया कंटेस्टेंट आता है और बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठता है। साथ ही लाखों-करोंडों रुपये जीत कर ले जाता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब शो में आया कंटेस्टेंट 1 करोड़ तक जीत लेता है तो उसको कितना पैसा मिलता है? आज हम आपको अमिताभ बच्चन के इस क्विज शो (Amitabh Bachchan KBC 15) की प्राइज मनी का पूरा गणित समझाने वाले हैं, जो आपको हैरत में डाल देगा।

- विज्ञापन -

‘कौन बनेगा करोड़पित’ (Kaun Banega Crorepati) में जो भी कंटेस्टेंट 1 करोड़ की प्राइज मनी जीतता है उसको कभी भी पूरे पैसे नहीं दिए जाते। जी हां… इन पैसों पर कई टैक्ट कटने के बाद जौ पैसा बचता है वो कंटेस्टेंट के बैंक खाते में ट्रांसफर किए जाते हैं।

इतना कटता है KBC प्राइज मनी पर टैक्स?

एक रिपोर्ट के मुताबिक, KBC में किसी भी कंटेस्टेंट द्वारा 1 कोरड़ जीते जाने पर उसमें से 30 प्रतिशत इमकर टैक्स काटा जाता है। इसके बाद जो पैसा बचता है वो कंटेस्टेंट को दिया जाता है, जो महज 70 लाख रुपये दिए जाते हैं। इसके अलावा भी कंटेस्टेंट को सरचार्ज भी पे करना होता है, जो TDS की 10 प्रतिशत होती है, जिसका मतलब होता है कटेंस्टेंट का 33 लाख का 4 फीसदी सेस टैक्ट करता है, जो 1 लाख 32 हजार रुपये होता है।

KBC 15 में अब तक इतने लोगों ने जीत ली प्राइज मनी

14 अगस्त से शुरू हुआ अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पित 15’ (Kaun Banega Crorepati 15) में अब तक कई कंटेस्टेंट्स जीत कर जा चुके हैं। हाल में लेटेस्ट एपिसोड में हॉट सीट पर बैठे आनंद राजू (Anand Raju) 6 लाख 40 हजार रुपये जीत कर गए।

- विज्ञापन -
RightNewsIndia.com पर पढ़ें ताजा समाचार(Current News, लेटेस्ट हिंदी समाचार(Latest News), बॉलीवुड, खेल, राजनीति, धर्म और नौकरी से जुडी हर खबर। तुरंत अपडेट और ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए नोटिफिकेशन को ऑन करें।
- विज्ञापन -

ताजा समाचार

- विज्ञापन -

लोकप्रिय समाचार