गुरूवार, जनवरी 15, 2026
8.3 C
London

पतंग की डोर बनी काल बाइक सवारों का गला रेता, सड़क पर तड़पकर तोड़ा दम

Telangana/Karnataka News: मकर संक्रांति के उत्साह के बीच पतंगबाजी का शौक जानलेवा साबित हो रहा है। तेलंगाना और कर्नाटक में पतंग की डोर से गला कटने के कारण दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। ये दोनों हादसे तब हुए जब पीड़ित अपनी बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। पुलिस ने दोनों मामलों में शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच शुरू कर दी है।

सब्जी लेने निकले मजदूर की मौत

तेलंगाना के संगारेड्डी जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी है। यहाँ उत्तर प्रदेश का एक 38 वर्षीय मजदूर पतंग की डोर की चपेट में आ गया। यह मजदूर फसलवाड़ी गांव में खेतों में काम करता था। वह बाइक से सब्जी खरीदने जा रहा था, तभी डोर उसकी गर्दन में उलझ गई। डोर से गर्दन पर गहरा घाव हो गया और मौके पर ही काफी खून बह गया। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें:  हरियाणा न्यूज: 1.17 करोड़ के नंबर पर सुधीर ने तोड़ी चुप्पी, विज के जांच आदेश पर दिया बड़ा बयान

क्या ‘चीनी मांझा’ था वजह?

इस घटना पर पुलिस अधीक्षक परितोष पंकज ने बयान जारी किया है। उन्होंने बताया कि पहली नजर में यह डोर प्रतिबंधित ‘चीनी मांझा’ नहीं लग रही है। हालांकि, पुलिस किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले वैज्ञानिक जांच कराएगी। इसके लिए विशेषज्ञों की राय भी ली जाएगी। पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है।

कर्नाटक में भी पतंग की डोर से गई जान

तेलंगाना के अलावा कर्नाटक के बीदर में भी एक हंसता-खेलता परिवार उजड़ गया। यहाँ 48 वर्षीय संजय कुमार होसानमनी की पतंग की डोर से कटकर मौत हो गई। संजय कुमार बीदर तालुक के बंबुलगी गांव के निवासी थे। यह हादसा चितगुप्पा तालुक के तालामडगी गांव के पास हुआ।
पुलिस के अनुसार, संजय कुमार बाइक चला रहे थे तभी सड़क पर पड़ा चाइनीज मांझा अचानक उनके गले में फंस गया। संतुलन बिगड़ने से वह बाइक से गिर गए। गले की नस कटने और ज्यादा खून बहने के कारण उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

यह भी पढ़ें:  जम्मू-कश्मीर राज्यसभा चुनाव: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने तीन सीटों पर मारी बाजी, बीजेपी को एक सीट मिली

Hot this week

Related News

Popular Categories