शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

किचन टिप्स: चीनी के डिब्बे में लग गई हैं चींटियां? इस 1 आसान तरीके से तुरंत करें सफाया

Share

Lifestyle News: अक्सर किचन में रखे चीनी के डिब्बे में चींटियां घुस जाती हैं। कई बार लोग चींटियों के डर से पूरी चीनी फेंक देते हैं। क्या आप भी इस समस्या से परेशान हैं? अगर हां, तो अब आपको चीनी बर्बाद करने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको कुछ बेहतरीन किचन टिप्स बताएंगे। एक आसान घरेलू उपाय से आप मिनटों में चीनी से सारी चींटियां बाहर निकाल सकते हैं।

गर्म पानी का करें इस्तेमाल

चीनी से चींटियों को भगाने के लिए आपको किसी केमिकल की जरूरत नहीं है। इसके लिए सिर्फ हल्का गर्म पानी ही काफी है। सबसे पहले जिस डिब्बे में चींटियां लगी हैं, उससे चीनी को बाहर निकालें। चीनी को किसी बड़ी स्टील की थाली या परात में फैला लें। अब गैस पर एक भगोने में पानी गर्म करें।

यह भी पढ़ें:  शिमला: सर्दियों के मौसम में सैलानियों की बढ़ी आमद, HPTDC ने होटलों में दे रहा 40% तक की छूट

थाली को भाप पर रखें

चीनी वाली थाली को गर्म पानी वाले भगोने के ऊपर रख दें। ध्यान रखें कि पानी थाली के अंदर न जाए, सिर्फ उसकी गर्माहट थाली के तल को छुए। नीचे से मिलने वाली गर्मी चींटियों को बर्दाश्त नहीं होती है। इस वजह से वे तुरंत चीनी छोड़कर बाहर भागने लगती हैं। यह तरीका कुछ ही मिनटों में असर दिखाता है और आपकी चीनी पूरी तरह साफ हो जाती है।

लौंग और तेजपत्ते का उपयोग

चींटियों की दोबारा एंट्री रोकने के लिए सावधानी बरतना जरूरी है। चीनी को हमेशा एयर टाइट कंटेनर में ही स्टोर करें। इसके अलावा, चीनी के डिब्बे में 3-4 लौंग या एक तेजपत्ता डाल दें। इन मसालों की तेज गंध चींटियों को दूर रखती है। ये छोटे-छोटे किचन टिप्स आपकी चीनी को लंबे समय तक सुरक्षित रखेंगे।

यह भी पढ़ें:  लिवर स्वास्थ्य: डॉक्टरों ने बताया ब्लैक कॉफी पीने का सही तरीका, मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News