Jammu News: जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बादल फटने से आई भीषण बाढ़ ने भारी तबाही मचाई है। इस आपदा में अब तक 33 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 220 से अधिक लोग लापता हैं। 120 से ज्यादा घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चशोती गांव में सबसे ज्यादा नुकसान
घटना चशोती गांव के पास हुई, जहां श्री मचैल यात्रा के लिए वाहन खड़े होते थे। अचानक आई बाढ़ ने कई अस्थायी दुकानों और वाहनों को बहा दिया। सीआईएसएफ के दो जवान भी इस घटना में शहीद हो गए।
कंट्रोल रूम स्थापित, ये हैं हेल्पलाइन नंबर
प्रशासन ने पद्दार में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। आपात स्थिति में लोग इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं:
- 9858223125
- 01995-259555 (जिला नियंत्रण कक्ष)
- 9906154100 (पुलिस नियंत्रण कक्ष)
केंद्रीय गृह मंत्री ने की उपराज्यपाल और सीएम से बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से फोन पर बात की। शाह ने ट्वीट कर कहा, “एनडीआरएफ की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं। हम जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ खड़े हैं।”
श्री मचैल यात्रा स्थगित
प्रशासन ने श्री मचैल यात्रा को अगली सूचना तक स्थगित कर दिया है। एनडीआरएफ की 180 सदस्यीय टीम राहत कार्य में जुट गई है। स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ और अन्य एजेंसियां भी बचाव अभियान में लगी हैं।
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा कि वे स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सभी संभव संसाधन जुटाए जा रहे हैं। उन्होंने मीडिया से सीधे बात न करने का फैसला किया है।
