किसान कानूनों के खिलाफ पिछले 25 दिन से प्रदर्शन कर रहे किसानों ने सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिए सटीक जानकारी लोगों को पहुंचाने की पहल शुरू की थी। किसान एकता मोर्चा नाम से अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अकाउंट बनाए गए थे। अब प्रदर्शनकारी किसानों का आरोप है कि एक लाइव के बाद उनके (किसान एकता मोर्चा) फेसबुक अकाउंट को ‘ब्लॉक’ कर दिया गया है।
किसान एकता मोर्चा के आईटी सेल के हेड बलजीत ने कहा कि एक लाइव के दौरान ही पेज को ‘अनपब्लिश्ड’ कर दिया गया। उनका दावा है कि प्रधानमंत्री मोदी को जवाब देते हुए एक किसान नेता के वीडियो फेसबुक पेज पर डाले गए थे। वो खूब शेयर हो रहा था, इसके बाद भी एक दो वीडियो और डाले गए, बाद में किसानों के प्रेस कॉन्फ्रेंस का लाइव किया जा रहा था, इस दौरान ही पेज हटा दिया गया।
बलजीत का कहना है कि इंस्टाग्राम पेज पर भी रेस्ट्रिक्शन आए थे लेकिन बाद में वो सही हो गया। फेसबुक पेज को अनपब्लिश्ड किए जाने पर योगेंद्र यादव का कहना है कि सरकार घबराई हुई है, इसलिए ऐसे-ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं।