Karnataka News: कर्नाटक पुलिस महकमे में एक वीडियो ने हड़कंप मचा दिया है। राज्य के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी का महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में डीजीपी रैंक के अधिकारी के. रामचंद्र राव अपने ही ऑफिस में एक महिला के साथ अश्लील हरकतें करते नजर आ रहे हैं। यह वीडियो एक साल पुराना बताया जा रहा है, लेकिन इसके सामने आते ही पुलिस विभाग की छवि पर सवाल खड़े हो गए हैं।
ऑफिस के चैंबर में अश्लील हरकत
वायरल वीडियो में डीजीपी के. रामचंद्र राव अपने सरकारी चैंबर में मौजूद हैं। वीडियो में वह एक महिला को गले लगाते और आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दे रहे हैं। राव वर्तमान में डिस्ट्रिक्ट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (DCRB) में डीजीपी के पद पर तैनात हैं। सरकारी दफ्तर की गरिमा को तार-तार करने वाले इस वीडियो ने सबको हैरान कर दिया है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को साझा कर अधिकारी के आचरण की आलोचना कर रहे हैं। फिलहाल विभाग वीडियो की सत्यता की जांच कर रहा है।
अधिकारी ने बताया साजिश, कहा- वीडियो फर्जी है
विवाद बढ़ने के बाद डीजीपी के. रामचंद्र राव ने अपनी सफाई पेश की है। उन्होंने इस वीडियो को पूरी तरह से फर्जी और ‘मॉर्फ्ड’ (Edited) बताया है। उनका कहना है कि यह वीडियो उनके खिलाफ रची गई एक साजिश का हिस्सा है। राव ने दावा किया कि कुछ लोग उन्हें जानबूझकर फंसाना चाहते हैं और उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इसे विरोधियों की चाल बताया है।
बेटी भी फंस चुकी है गोल्ड स्मगलिंग में
डीजीपी राव का नाम इससे पहले भी विवादों में रहा है। उनकी सौतेली बेटी और अभिनेत्री रान्या राव सोने की तस्करी (Gold Smuggling) के एक मामले में फंसी थीं। रान्या को दुबई से अवैध सोना लाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उस समय भी के. रामचंद्र राव का नाम सामने आया था। आरोप था कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए रान्या को बेंगलुरु एयरपोर्ट पर प्रोटोकॉल दिलवाया था। गृह विभाग ने इस मामले में जांच के आदेश भी दिए थे।
गृह मंत्री ने जताई नाराजगी, कार्रवाई की मांग
इस वायरल वीडियो पर पूर्व गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि के. रामचंद्र राव ने पूरे पुलिस विभाग का सिर शर्म से झुका दिया है। ज्ञानेंद्र ने कहा कि एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी का इस स्तर तक गिरना शर्मनाक है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि ऐसे अधिकारियों को बिल्कुल न बख्शा जाए। उन्होंने इस मामले में तत्काल और सख्त कार्रवाई करने की अपील की है।
मार्च 2025 में भेजे गए थे छुट्टी पर
के. रामचंद्र राव कर्नाटक कैडर के प्रभावशाली आईपीएस अधिकारी माने जाते हैं। वे पहले एडीजीपी और पुलिस हाउसिंग निगम के एमडी रह चुके हैं। साल 2023 में उन्हें डीजीपी पद पर प्रमोशन मिला था। हालांकि, उनकी बेटी से जुड़े तस्करी मामले और पद के दुरुपयोग के चलते उन पर गाज गिरी थी। मार्च 2025 में सरकार ने उन्हें अनिवार्य अवकाश पर भेज दिया था। अब इस नए वीडियो ने उनकी मुश्किलों को और बढ़ा दिया है।
