शुक्रवार, दिसम्बर 19, 2025

Karnataka News: 22 हजार पन्नों की चार्जशीट, BJP पूर्व विधायक और बेटे पर ‘वोट चोरी’ का आरोप

Share

Karnataka News: कर्नाटक के 2023 विधानसभा चुनाव से जुड़ा एक बड़ा अपडेट आया है। विशेष जांच दल (SIT) ने कथित ‘वोट चोरी’ मामले में चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस ने इसमें अलंद से भाजपा के पूर्व विधायक सुभाष गुट्टेदार को आरोपी बनाया है। उनके बेटे और पांच अन्य लोगों के नाम भी इसमें शामिल हैं। यह चार्जशीट बेंगलुरु कोर्ट में पेश की गई है जो 22 हजार से ज्यादा पन्नों की है।

करीब 6 हजार वोटरों के नाम हटाने का आरोप

राज्य सीआईडी सूत्रों के अनुसार, चार्जशीट में पूरी साजिश का विस्तार से खुलासा हुआ है। आरोप है कि अलंद क्षेत्र में एक कॉल सेंटर स्थापित किया गया था। इसके जरिए मतदाता सूची से 5,994 लोगों के नाम हटा दिए गए थे। जांच में दावा किया गया है कि पूर्व विधायक ने डेटा से छेड़छाड़ के लिए भुगतान किया था। इस मामले में विधायक के निजी सचिव, डेटा सेंटर के ऑपरेटर और बंगाल के एक व्यक्ति को भी आरोपी बनाया गया है।

यह भी पढ़ें:  मनाली पशु तस्करी: ट्रक में पराली के नीचे छुपाए 11 मवेशी बरामद, उत्तर प्रदेश के दो आरोपी गिरफ्तार

वेबसाइट से डेटा में हेरफेर की साजिश

जांच में बंगाल के बापी आद्या की भूमिका भी सामने आई। उसे इस मामले में सबसे पहले गिरफ्तार किया गया था। उसने ‘ओटीपी बाजार’ नाम की वेबसाइट का संचालन किया था। यह वेबसाइट अमेरिकी प्लेटफॉर्म से जुड़ी थी और ओटीपी बाईपास की सुविधा देती थी। हालांकि, उसे बाद में जमानत मिल गई। कांग्रेस विधायक बीआर पाटिल की शिकायत के बाद वरिष्ठ आईपीएस बीके सिंह के नेतृत्व में एसआईटी का गठन हुआ था।

कांग्रेस ने तेज किया विरोध प्रदर्शन

यह कार्रवाई कांग्रेस की दिल्ली रैली से ठीक पहले हुई है। राहुल गांधी ने भी चुनाव के दौरान अलंद में वोट चोरी के आरोप लगाए थे। अब उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने इसके खिलाफ अभियान छेड़ दिया है। वे ‘वोट चोरी’ के खिलाफ दिल्ली में होने वाली रैली में शामिल होंगे। दूसरी ओर, आरोपी हर्षानंद ने सभी आरोपों को खारिज किया है। उनका कहना है कि उन्हें और उनके पिता को झूठे केस में फंसाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:  तालिबान विदेश मंत्री का देवबंद दौरा: जावेद अख्तर से विवाद, मौलाना मदनी ने दिया जवाब
Poonam Sharma
Poonam Sharma
एलएलबी और स्नातक जर्नलिज्म, पत्रकारिता में 11 साल का अनुभव।

Read more

Related News